एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Tue, 10 May 2022 08:57 PM IST
सार
कश्मीर घाटी की आबोहवा में जहर घोलने वाले अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने अदालत के सामने अपना गुनाह कबूल किया है। उसने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहा है।

yasin malik
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
तिहाड़ जेल में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने एनआईए कोर्ट दिल्ली में अपना गुनाह कबूला है। यासीन मलिक अलगाववादी नेता है। उसने अदालत के समक्ष स्वीकार किया है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहा है। हाल ही में कोर्ट ने यासीन मलिक समेत कई अलगाववादी नेताओं के खिलाफ यूएपीए के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया था।