अहम बैठक: इटली के समकक्ष से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, नए क्षेत्रों में आपसी संबंधों को बढ़ाने पर रहा जोर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Fri, 06 May 2022 04:56 PM IST

सार

भारत यात्रा पर आए इटली के विदेश मंत्री लुइगि डी मायो और जयशंकर की वार्ता के दौरान आपसी संबंधों के साथ यूक्रेन, अफगानिस्तान जैसे वैश्विक मुद्दों पर भी बात हुई।

ख़बर सुनें

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गुरुवार को भारत की यात्रा पर आए इटली के विदेश मंत्री लुइगि डी मायो के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने 2020-2024 एक्शन प्लान को लागू करने में प्रगति समेत द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा की गई। इस एक्शन प्लान को नवंबर 2020 में हुए वर्चुअल शिखर सम्मेलन में स्वीकार किया गया था। 

इस बैठक को लेकर विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने पिछले साल एनर्जी ट्रांजिशन पर की गई भारत-इटली रणनीतिक भागीदारी को लागू करने पर चर्चा की। उन्होंने गैस परिवहन, ग्रीन हाइड्रोजन, बायोफ्यूल और ऊर्जा भंडारण के क्षेत्रों में भी भागीदारी की संभावनाएं तलाश करने कर सहमति जताई। 

मंत्रालय ने कहा कि एनर्जी ट्रांजिशन और सर्कुलर इकनॉमी पर भारत-इटली टेक शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में 17 नवंबर 2022 को होगा। दोनों नेताओं ने आपसी हितों के क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। इन मुद्दों में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध, अफगानिस्तान व हिंद-प्रशांत और जी20 समेत बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग शामिल रहे।

विस्तार

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गुरुवार को भारत की यात्रा पर आए इटली के विदेश मंत्री लुइगि डी मायो के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने 2020-2024 एक्शन प्लान को लागू करने में प्रगति समेत द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा की गई। इस एक्शन प्लान को नवंबर 2020 में हुए वर्चुअल शिखर सम्मेलन में स्वीकार किया गया था। 

इस बैठक को लेकर विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने पिछले साल एनर्जी ट्रांजिशन पर की गई भारत-इटली रणनीतिक भागीदारी को लागू करने पर चर्चा की। उन्होंने गैस परिवहन, ग्रीन हाइड्रोजन, बायोफ्यूल और ऊर्जा भंडारण के क्षेत्रों में भी भागीदारी की संभावनाएं तलाश करने कर सहमति जताई। 

मंत्रालय ने कहा कि एनर्जी ट्रांजिशन और सर्कुलर इकनॉमी पर भारत-इटली टेक शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में 17 नवंबर 2022 को होगा। दोनों नेताओं ने आपसी हितों के क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। इन मुद्दों में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध, अफगानिस्तान व हिंद-प्रशांत और जी20 समेत बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *