आज की बड़ी खबरें: ज्ञानवापी मामले में आज आएगा फैसला, उत्तरी दिल्ली में दंगे कराने की साजिश का खुलासा, पढ़ें देश-दुनिया की खास खबरें

काशी विश्वनाथ धाम-ज्ञानवापी स्थित मां श्रृंगार गौरी और अन्य देव विग्रहों के सर्वे के मामले में अदालत में तीन दिनों से चल रही बहस पूरी हो चुकी है। इस मामले में आज फैसला आने वाला है। वहीं दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले महीने हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जहांगीरपुरी दंगों की साजिश रचने के आरोपी जहांगीरपुरी से बाहर उत्तरी दिल्ली में दंगा करवाना चाहते थे। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

ज्ञानवापी मामले में आज आएगा फैसला

काशी विश्वनाथ धाम-ज्ञानवापी स्थित मां श्रृंगार गौरी और अन्य देव विग्रहों के सर्वे के मामले में अदालत में तीन दिनों से चल रही बहस पूरी हो चुकी है। इस मामले में आज फैसला आने वाला है। प्रकरण में वादी व प्रतिवादी पक्ष की ओर से अदालत में दो अलग-अलग प्रार्थना पत्र दिए गए हैं। वादी पक्ष की ओर से बैरिकेडिंग के अंदर तहखाने समेत अन्य उल्लेखित स्थलों के निरीक्षण का स्पष्ट आदेश देने की मांग की गई है। पढ़ें पूरी खबर…

उत्तरी दिल्ली में भी दंगे कराने की साजिश का खुलासा

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले महीने हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जहांगीरपुरी दंगों की साजिश रचने के आरोपी जहांगीरपुरी से बाहर भी दिल्ली में दंगा करवाना चाहते थे। इसके लिए उत्तरी दिल्ली में एक जगह पर भारी संख्या में लोग एकत्रित कर लिए गए थे। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी आगे कुछ नहीं कर पाए थे।

पढ़ें पूरी खबर…

ताजमहल के तहखाने में बने कमरों को खोलने की याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई

ताजमहल के तहखाने में बने 20 कमरों को खोलने की याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है, लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और देश के नामी गिरामी संस्थानों के लिए तहखाना कई बार खुला है। ताजमहल की मजबूती परखने के लिए समय-समय पर तहखाने में जाकर इसका सर्वे किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट आज होंगे जारी

गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) की ओर से गुजरात सीईटी यानी गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2022 के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। राज्य के कैबिनेट मंत्री जीतू वाघानी ने इसकी घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *