इंदौर में दो मंजिला इमारत में आग, सात लोग जिंदा जले, खाक हुए कई परिवार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sat, 07 May 2022 07:36 AM IST

सार

दो मंजिला मकान में आग लगने से यह भयावह अग्निकांड हुआ। आग के कारणों का पता नहीं चला है। 

fire in indore

fire in indore
– फोटो : social media

ख़बर सुनें

विस्तार

 मध्यप्रदेश के इंदौर की स्वर्णबाग कॉलोनी में भीषण आग की खबर है। आग में सात लोगों की जिंदा जलने से मौत होने की सूचना मिली है। 

दो मंजिला मकान में आग लगने से यह भयावह अग्निकांड हुआ। आग के कारणों का पता नहीं चला है। यह कॉलोनी इंदौर के विजय नगर इलाके में स्थित है। घटना का विस्तृत विवरण अभी नहीं मिल सका है। आग लगने की घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हुई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ-साथ विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतकों के शव एमवाय अस्पताल भेजे। आग के शिकार हुए लोगों में अधिकांश किराएदार बताए गए हैं। 

हादसे के बारे में कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से पहले आग पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी और फिर धीरे धीरे पूरे घर में फैल गई। इसने इतनी तेजी से विकराल रूप ले लिया कि किसी को संभलने  मौका ही नहीं मिला। नींद से जागे लोग कुछ समझ पाते तब तक कुछ की जिंदा जलने और कुछ की दम घुटने से मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *