एक और आतंकी का हुआ खात्मा, सुरक्षाबलों ने अब तक दो दहशतगर्दों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी

एएनआई, जम्मू
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Fri, 06 May 2022 11:56 AM IST

सार

कश्मीर पुलिस ने बताया कि अनंतनाग के पहलगाम क्षेत्र में ईस्ट ऑफ बाटकूट में श्रीचंद टॉप (वन क्षेत्र) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है।

ख़बर सुनें

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसके कुछ देर बाद ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। इसके थोड़ी देर बाद एक और आतंकी को ढेर कर दिया। अभी तक दो आतंकी मारे गए हैं। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। आतंकियों को सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम घेर रखा है।

कश्मीर पुलिस ने बताया कि अनंतनाग के पहलगाम क्षेत्र में ईस्ट ऑफ बाटकूट में श्रीचंद टॉप (वन क्षेत्र) इलाके में मुठभेड़ चल रही है। इस ऑपरेशन को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है।

पहलगाम क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। जंगल क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।

विस्तार

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसके कुछ देर बाद ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। इसके थोड़ी देर बाद एक और आतंकी को ढेर कर दिया। अभी तक दो आतंकी मारे गए हैं। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। आतंकियों को सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम घेर रखा है।

कश्मीर पुलिस ने बताया कि अनंतनाग के पहलगाम क्षेत्र में ईस्ट ऑफ बाटकूट में श्रीचंद टॉप (वन क्षेत्र) इलाके में मुठभेड़ चल रही है। इस ऑपरेशन को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है।

पहलगाम क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। जंगल क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *