वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिओल
Published by: Amit Mandal
Updated Thu, 12 May 2022 04:05 PM IST
सार
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरियाई मिसाइल ने गुरुवार को उसके पूर्वी जलक्षेत्र की ओर उड़ान भरी।
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तर कोरिया ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया ने जापान सागर की ओर अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। एएफपी न्यूज एजेंसी ने दक्षिण कोरियाई सेना के हवाले से यह खबर दी है।
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरियाई मिसाइल ने गुरुवार को उसके पूर्वी जलक्षेत्र की ओर उड़ान भरी। इसने कोई और विवरण नहीं दिया। उत्तर कोरिया ने रुकी हुई परमाणु कूटनीति के बीच अपने प्रतिद्वंद्वियों पर दबाव बनाने के तहत इस साल मिसाइलों का परीक्षण किया है।
मिसाइल लॉन्चिंग की खबर उत्तर कोरिया की इस घोषणा के कुछ घंटों बाद आई कि महामारी शुरू होने के बाद से उसके देश में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है।