एलओसी पर घुसपैठ नाकाम, एक आतंकी ढेर, हथियार व खाने-पीने की सामग्री बरामद

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 08 May 2022 12:41 AM IST

सार

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को दोपहर में लाम सेक्टर में एलओसी पर संदिग्ध हलचल देखी गई। सतर्क जवानों ने पाया कि एक आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। इस पर उसे ललकारा गया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।
 

ख़बर सुनें

नियंत्रण रेखा पर राजोरी जिले के नौशेरा इलाके के लाम सेक्टर में शनिवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। उसके पास से हथियार, खाने पीने की सामग्री तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। 

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को दोपहर में लाम सेक्टर में एलओसी पर संदिग्ध हलचल देखी गई। सतर्क जवानों ने पाया कि एक आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। इस पर उसे ललकारा गया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।

उन्होंने बताया कि पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ाने के साथ ही गश्त तेज कर दी गई है ताकि सीमा पार की किसी भी नापाक साजिश को नाकाम बनाया जा सके। ज्ञात हो कि बर्फ पिघलने के बाद अब सीमापार से घुसपैठ की कोशिशें तेज हो गई हैं। लॉंचिंग पैड सक्रिय हो गए हैं। यहां घुसपैठ के लिए आतंकियों का दल तैयार बैठा है। इसके मद्देनजर सेना सतर्क है। 

विस्तार

नियंत्रण रेखा पर राजोरी जिले के नौशेरा इलाके के लाम सेक्टर में शनिवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। उसके पास से हथियार, खाने पीने की सामग्री तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। 

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को दोपहर में लाम सेक्टर में एलओसी पर संदिग्ध हलचल देखी गई। सतर्क जवानों ने पाया कि एक आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। इस पर उसे ललकारा गया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।

उन्होंने बताया कि पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ाने के साथ ही गश्त तेज कर दी गई है ताकि सीमा पार की किसी भी नापाक साजिश को नाकाम बनाया जा सके। ज्ञात हो कि बर्फ पिघलने के बाद अब सीमापार से घुसपैठ की कोशिशें तेज हो गई हैं। लॉंचिंग पैड सक्रिय हो गए हैं। यहां घुसपैठ के लिए आतंकियों का दल तैयार बैठा है। इसके मद्देनजर सेना सतर्क है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *