अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 13 May 2022 07:00 PM IST
सार
घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पताल भेजा गया है। आशंका जताई जा रही है कि बस में वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु भी मौजूद थे।

कटड़ा से जम्मू आ रही बस में लगी आग
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
कटड़ा से जम्मू आ रही निजी बस में अचानक आग भड़क उठी। जब तक यात्री वाहन से बाहर निकल पाते पूरी बस को आग ने घेर लिया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 20 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पताल भेजा गया है। आशंका जताई जा रही है कि बस में वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु भी मौजूद थे।