गगनयान की तैयारी: इसरो ने किया एचएस200 रॉकेट बूस्टर का सफल परीक्षण, इस मिशन में करेगा मदद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार संभव
Updated Fri, 13 May 2022 02:48 PM IST

सार

इसरो के वैज्ञानिकों के मुताबिक, एचएस200 रॉकेट बूस्टर जीएलएसवी एमके 3 सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के एस200 रॉकेट बूस्टर का ह्यूमन रेटेड वर्जन है।

ख़बर सुनें

भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने शुक्रवार (13 मई) सुबह ह्यूमन रेटेड सॉलिड रॉकेट बूस्टर यानी एचएस200 का सफल परीक्षण किया। इस रॉकेट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह 7:20 बजे दागा गया। बता दें कि इस रॉकेट को गगनयान कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया है। 

इसरो के वैज्ञानिकों के मुताबिक, एचएस200 रॉकेट बूस्टर जीएलएसवी एमके 3 सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के एस200 रॉकेट बूस्टर का ह्यूमन रेटेड वर्जन है। प्रक्षेपण यान के पहले चरण के तहत यह परीक्षण किया गया, जो गगनयान कार्यक्रम का मील का पत्थर है।

 

विस्तार

भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने शुक्रवार (13 मई) सुबह ह्यूमन रेटेड सॉलिड रॉकेट बूस्टर यानी एचएस200 का सफल परीक्षण किया। इस रॉकेट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह 7:20 बजे दागा गया। बता दें कि इस रॉकेट को गगनयान कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया है। 

इसरो के वैज्ञानिकों के मुताबिक, एचएस200 रॉकेट बूस्टर जीएलएसवी एमके 3 सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के एस200 रॉकेट बूस्टर का ह्यूमन रेटेड वर्जन है। प्रक्षेपण यान के पहले चरण के तहत यह परीक्षण किया गया, जो गगनयान कार्यक्रम का मील का पत्थर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *