घाटी में एक हाइब्रिड आतंकी और तीन ओजीडब्ल्यू गिरफ्तार, हथियार बरामद

अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: विमल शर्मा
Updated Sat, 07 May 2022 12:17 AM IST

सार

सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बारामुला में नाका लगाया था। जांच के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे। सुरक्षा बलों को देखकर इन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन दोनों को पकड़ लिया गया।

तैनात सुरक्षाबल और वाहन।

तैनात सुरक्षाबल और वाहन।
– फोटो : संवाद

ख़बर सुनें

विस्तार

उत्तरी कश्मीर के बारामुला और मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में दो अलग-अलग कार्रवाइयों में एक हाइब्रिड आतंकी और तीन आतंकी मददगारों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बारामुला में नाका लगाया था। जांच के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे। सुरक्षा बलों को देखकर इन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन दोनों को पकड़ लिया गया। इनकी पहचान आशिक हुसैन लोन निवासी हैदर मोहल्ला उशकारा बारामुला और उजैर अमीन गनी निवासी कंठबाग बारामुला के रूप में हुई है।

दोनों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, 8 कारतूस, 2 हैंड ग्रेनेड और 2 यूबीजीएल ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री और विस्फोटक बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों लश्कर से जुड़े थे। बारामुला और उसके आस-पास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के इरादे से विदेशी आतंकियों से ये हथियार हासिल किए थे।

इनमें से एक हाइब्रिड आतंकी और एक आतंकी मददगार केरूप में काम कर रहा था। वहीं, बडगाम पुलिस ने सुरक्षाबलों ने हुरू इलाके में आतंकी संगठन अंसार गज़वा तुल हिंद के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है।

इनकी पहचान अमीर मंजूर निवासी डांगरपोरा और शाहिद रसूल गनई निवासी पुट्टरमुल्ला सफापोरा गांदरबल के तौर पर हुई है। इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री के साथ साथ एक हथगोला और 25 एके-47 के कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *