सार
झज्जर जिले के बुपनिया गांव निवासी दो बहनें अपने बेटों के साथ बड़ी बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने आई थी। हादसे में दोनों बहनों के अलावा एक के बेटे ने दम तोड़ दिया।
ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बाढ़डा क्षेत्र में दादरी-बाढ़डा मुख्यमार्ग पर अटेला-बरसाना के बीच गुरुवार दोपहर एक कार और डंपर की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान झज्जर जिले के बुपनिया गांव निवासी सुमित्रा (48), भतेरी (50) और संजीत के रूप में हुई है। सुमित्रा और भतेरी अपने बेटों के साथ बड़ी बहन के दाह-संस्कार में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रही थी और उसी दौरान हादसा हो गया।
सुमित्रा और भतेरी की बड़ी बहन ओमपति बाढ़डा के मांढी गांव में रहती थीं। बुधवार शाम ओमपति की हृदयाघात से मौत हो गई थी। गुरुवार सुबह सुमित्रा अपने बेटे संजीत, बड़ी बहन भतेरी, भांजे समरदीप और उनके दोस्त कुलासी निवासी सागर के साथ कार से मांढी गए थे। वहां अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद वो कार से अपने गांव लौट रहे थे।
बरसाना और अटेला के बीच पहुंचे, तो सामने से आ रहे डंपर से उनकी कार की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा डंपर में बुरी तरह फंस गया, जिससे सुमित्रा व भतेरी की मौके पर मौत हो गई। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल संजीत, समरदीप और सागर को दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से संजीत को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। पीजीआई में उपचार के दौरान संजीत की भी मौत हो गई।
अटेला कलां में दो दिन के अंदर दूसरा हादसा
इस मार्ग पर अटेला कलां के समीप दो दिन के अंदर यह दूसरा हादसा हुआ है। बुधवार सुबह भी यहां एक हादसा हुआ था, जिसमें भिवानी निवासी दो युवकों की मौत हुई थी। बुधवार को जहां हादसा हुआ था, गुरुवार को उससे 50 मीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ है।
मृतकों के परिजनों के बयान पर आरोपी डंपर चालक पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों मृतक बहनों का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -आनंद कुमार, हेड कांस्टेबल एवं जांच अधिकारी, अटेला कलां चौकी