न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़
Published by: रोमा रागिनी
Updated Tue, 10 May 2022 02:33 PM IST
सार
पीड़िता ने अपने पिता को इशारे में अपनी कहानी बताई। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें बदमाश महिला को ले जाते दिख रहे हैं।

चित्तौड़गढ़ में गैंगरेप
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
चित्तौड़गढ़ में दलित महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। चार मई को चित्तौड़गढ़ किले के खंडहर में बदमाशों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। यहां से वो पीड़िता को होटल और अन्य जगह ले गए और उसके साथ ज्यादती की। पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर सोमवार को मामला दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी तीस साल की बेटी मानसिक रूप से दिव्यांग है। वो चार मई को घर से निकल कर चित्तौड़गढ़ किले पर पहुंच गई। इस दौरान कुछ बदमाशों ने खंडहर में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद होटल और अन्य जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता जब घर लौटकर आई तो उसने पिता को इशारों से अपनी आपबीती बताई। इसके बाद पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी।
अस्पताल में पुलिस के सामने भी पीड़िता ने इशारों से अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है।
सीसीटीवी फुटेज मिले
वहीं पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं। जिसमें महिला को कुछ लोग अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी आधार पर ही पुलिस ने आरोपियों को नामजद किया है। इस मामले में जिन लोगों को हिरासत मे लिया गया है, उनमें दो नाबालिग भी हैं।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी कालूराम उर्फ हकला, अनिल उर्फ कालू शर्मा, चेतन उर्फ कचोरिया, प्रहलाद सालवी, देवराज, आशीष शर्मा और रतनलाल समेत सात लोगों को नामजद किया है। आरोपियों के खिलाफ रेप और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।