चीन में हादसा: टेकऑफ के दौरान रनवे पार कर गया तिब्बत एयरलाइंस का विमान, पकड़ी आग, कई यात्री घायल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Thu, 12 May 2022 10:20 AM IST

सार

चीन के सरकारी अखबार पीपुल्स डेली के मुताबिक, विमान में 113 यात्री और क्रू के नौ सदस्य सवार थे। राहत-बचाव कर्मियों ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया।

चीन के चॉन्गकिंग में विमान हादसा।

चीन के चॉन्गकिंग में विमान हादसा।
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

विस्तार

चीन के चॉन्गकिंग में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां तिब्बत एयरलाइंस का एक विमान एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान रनवे को पार कर गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस फ्लाइट को चॉन्गकिंग से तिब्बत के ल्हासा तक जाना था। हालांकि, रनवे से उतरने के बाद विमान जब तक रुक पाया, उसमें आग लग चुकी थी। हादसे में कुछ यात्रियों के चोटिल होने की बात सामने आई है। 

 

चीन के सरकारी अखबार पीपुल्स डेली के मुताबिक, विमान में 113 यात्री और नौ क्रू के सदस्य सवार थे। राहत-बचाव कर्मियों ने सभी को सही-सलामत निकाल लिया। जिन लोगों को भी चोट आई थी, उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें विमान को आग में धधकते देखा जा सकता है। हालांकि, घटना की कुछ और फोटोज में दमकलकर्मियों को आग पर पूरी तरह काबू पाते भी दिखाया गया है। 

क्या रही हादसे की वजह?

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, टेकऑफ से पहले ही फ्लाइट के क्रू को विमान में कुछ तकनीकी खराबी की आशंका हुई। इसके बाद आनन-फानन में टेकऑफ को रोका गया। इसी दौरान उड़ान न भरने के बाद विमान रनवे पार कर गया और इसमें आग लग गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *