जिसे हमने चलना सिखाया… और वो हमें रौंदते चला गया

सार

शिवपाल यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया.. और वो हमें रौंदते चला गया।’

ख़बर सुनें

उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव के बाद से जिस तरह से शिवपाल यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ मुखर हैं, उसका सिलसिला अभी थमा नहीं है। ईद के दिन भी शिवपाल यादव ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। 

शिवपाल यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया.. और वो हमें रौंदते चला गया.. एक बार पुनः पुनर्गठन,आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद।’

शिवपाल सिंह यादव के इस ट्वीट पर समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता डॉ. रोली तिवारी मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये ट्वीट बेहद भावुक करने वाली है। आप सदैव हमारे लिए सम्मानित थे, सम्मानित हैं, सम्मानित रहेंगे चाचा जी।’

आज ही अब्दुल्ला आजम ने भी साधा अखिलेश पर निशाना

ईद के मौके पर अपने पिता आजम खां की कमी को व्यक्त करते हुए अब्दुल्ला आजम ने एक ट्वीट किया। इससे पहले उन्होंने इशारों में अखिलेश पर निशाना साधा। अब्दुल्ला आजम ने ट्वीट में लिखा, ‘वो जो ख्वाब था मेरे जहन में, न मैं कह सका न मैं लिख सका, कि जबान मिली तो कटी हुई, कि कलम मिला तो बिका हुआ।’

एक अन्य ट्वीट में अब्दुल्ला ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘तू छोड़ रहा है, तो खता इसमें तेरी क्या, हर शख्स मेरा साथ निभा भी नहीं सकता। वैसे तो एक आंसू ही बहा के मुझे ले जाए, ऐसे कोई तूफान हिला भी नहीं सकता। ईद मुबारक, आपका और सिर्फ आपका, मोहम्मद आजम खां।’

हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आजम खां के बीच में दरार देखने को मिली है। पिछले दिनों सीतापुर जेल में उनसे मिलने पहुंचे सपा के प्रतिनिधिमंडल से भी मिलने से इनकार कर दिया था।

विस्तार

उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव के बाद से जिस तरह से शिवपाल यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ मुखर हैं, उसका सिलसिला अभी थमा नहीं है। ईद के दिन भी शिवपाल यादव ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। 

शिवपाल यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया.. और वो हमें रौंदते चला गया.. एक बार पुनः पुनर्गठन,आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद।’

शिवपाल सिंह यादव के इस ट्वीट पर समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता डॉ. रोली तिवारी मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये ट्वीट बेहद भावुक करने वाली है। आप सदैव हमारे लिए सम्मानित थे, सम्मानित हैं, सम्मानित रहेंगे चाचा जी।’

आज ही अब्दुल्ला आजम ने भी साधा अखिलेश पर निशाना

ईद के मौके पर अपने पिता आजम खां की कमी को व्यक्त करते हुए अब्दुल्ला आजम ने एक ट्वीट किया। इससे पहले उन्होंने इशारों में अखिलेश पर निशाना साधा। अब्दुल्ला आजम ने ट्वीट में लिखा, ‘वो जो ख्वाब था मेरे जहन में, न मैं कह सका न मैं लिख सका, कि जबान मिली तो कटी हुई, कि कलम मिला तो बिका हुआ।’

एक अन्य ट्वीट में अब्दुल्ला ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘तू छोड़ रहा है, तो खता इसमें तेरी क्या, हर शख्स मेरा साथ निभा भी नहीं सकता। वैसे तो एक आंसू ही बहा के मुझे ले जाए, ऐसे कोई तूफान हिला भी नहीं सकता। ईद मुबारक, आपका और सिर्फ आपका, मोहम्मद आजम खां।’

हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आजम खां के बीच में दरार देखने को मिली है। पिछले दिनों सीतापुर जेल में उनसे मिलने पहुंचे सपा के प्रतिनिधिमंडल से भी मिलने से इनकार कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *