दंगा भड़काने के आरोप में हुई थी ‘आप’ विधायक की गिरफ्तारी, पुलिस घोषित कर चुकी है बैड करेक्टर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Fri, 13 May 2022 05:15 PM IST

सार

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को उनके पांच समर्थकों के साथ बृहस्पतिवार शाम को गिरफ्तार किया गया था। उन पर दंगा भड़काने व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है।

ख़बर सुनें

दिल्ली की साकेत कोर्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत मिल गई है। अमानतुल्लाह को उनके पांच समर्थकों के साथ बृहस्पतिवार शाम को गिरफ्तार किया गया था। उन पर दंगा भड़काने व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद विधायक की पत्नी ने ट्वीट कर अपने पति की जान को खतरा बताया। विधायक व उनके समर्थकों को रात में कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने सभी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। 

 

अमानतुल्ला खान को आदतन अपराधी घोषित
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को आदतन अपराधी (हैबिचुअल ऑफेंडर) घोषित किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आप विधायक का कैरेक्टर बैड है। जामिया नगर एसएचओ ने आप विधायक को बैड कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने का प्रस्ताव दिया था, जिसे अब डीसीपी ने मंजूरी दे दी है। पुलिस ने दावा किया कि विधायक के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने और मारपीट के मामले दर्ज हैं। उनके खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इससे पहले अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ दिल्ली नगर निगम के बुलडोजर अभियान का विरोध करने पर आप विधायक अमानतुल्ला खान को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।
 

दिल्ली नगर निगम ने बृहस्पतिवार को मदरपुर खादर में अतिक्रमण हटाया था। आप विधायक अमानतुल्लाह खान दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अतिक्रमण हटाने वाली जगह पर पहुंच गए थे। वह उस जगह पर जाना चहाते थे, जहां अतिक्रमण हटाया जा  रहा था। पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया था। इसके बाद वह महिलाओं के साथ धरने पर बैठ गए थे। कुछ देर बाद वहां पत्थरबाजी शुरू हो गए। पुलिस ने हल्के बल का इस्तेमाल कर लोगों को मौके से खदेड़ा। विधायक व उनके समर्थकों को मौके से हिरासत में ले लिया था। उन्हें  कालकाजी थाने में रखा गया था। 

विस्तार

दिल्ली की साकेत कोर्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत मिल गई है। अमानतुल्लाह को उनके पांच समर्थकों के साथ बृहस्पतिवार शाम को गिरफ्तार किया गया था। उन पर दंगा भड़काने व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद विधायक की पत्नी ने ट्वीट कर अपने पति की जान को खतरा बताया। विधायक व उनके समर्थकों को रात में कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने सभी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *