अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Thu, 05 May 2022 09:33 AM IST
सार
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि कड़ा संदेश देने के लिए पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ दंगे की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली के वेलकम इलाके में दो बच्चों की लड़ाई से शुरू हुआ झगड़ा दो समुदायों के बीच विवाद का कारण बन गया जिसमें दोनों समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। यहां तक कि नौबत पत्थरबाजी तक पहुंच गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और 37 लोगों को मामले में हिरासत में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वेलकम इलाके के फोटो चौक पर दो समुदाय के बीच झगड़ा और पथराव हुआ। इसके बाद से ही इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सूचना पर आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची।