बांदीपोरा के जंगलों में मुठभेड़, आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा, घुसपैठ के अलर्ट के बाद ऑपरेशन शुरू  

अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: विमल शर्मा
Updated Wed, 11 May 2022 05:10 PM IST

सार

बांदीपोरा के सालिंदर वन क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों की बड़ी टीम ने घेर लिया है। बताया जाता है कि आतंकियों का यह ग्रुप ताजा घुसपैठ कर सीमा के भीतर दाखिल हुआ है। 

सुरक्षाबल मुठभेड़ के दौरान

सुरक्षाबल मुठभेड़ के दौरान
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

बांदीपोरा के सालिंदर वन क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों की बड़ी टीम पूरे इलाके में तलाशी अभियान में लगी है। इससे पहले घुसपैठ की सूचना के बाद समूचे क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया था। सूत्रों के मुताबिक ताजा घुसपैठ के बाद नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।   

सूत्रों के मुताबिक बांदीपोरा में घुसपैठ की खबरों के बाद सभी सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारियों के अनुसार, कोटा सथरी जंगल और गुंडपोरा जंगल, अथवाटू, क्विल्मुकम जैसे इलाके में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में ऑपरेशन शुरू किए गए हैं। बांदीपोरा पुलिस और सेना ने मिलकर कई इलाकों में चेकिंग और तलाशी अभियान शुरू कर दिए हैं। 

राजोरी में चार दिन पहले एलओसी पर घुसपैठिए को किया था ढेर

नियंत्रण रेखा पर राजोरी जिले के नौशेरा इलाके के लाम सेक्टर में सात मई (शनिवार) को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था। मारे गए आतंकी का शव बरामद करने के साथ उसके पास से हथियार, खाने पीने की सामग्री तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *