बाल ठाकरे का पुराना वीडियो: ‘जिस समय मेरी सरकार महाराष्ट्र में आएगी तब सड़क पर…’, राज ठाकरे ने किया शेयर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 04 May 2022 11:50 AM IST

सार

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में मस्जिदों के लाउड स्पीकरों से तेज आवाज में अजान के खिलाफ आज से हनुमान चालीसा बजाने का आंदोलन छेड़ा है।

शिवसेना संस्थापक स्व. बाल ठाकरे

शिवसेना संस्थापक स्व. बाल ठाकरे
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अब शिवसेना संस्थापक स्व. बाल ठाकरे का पुराना वीडियो जारी कर सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है।  इसमें बाल ठाकरे मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटवाने व सड़क पर नमाज बंद कराने का वादा करते सुनाई दे रहे हैं। 

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में मस्जिदों के लाउड स्पीकरों से तेज आवाज में अजान के खिलाफ आज से हनुमान चालीसा बजाने का आंदोलन छेड़ा है। इस दौरान राज्य के कई शहरों में बुधवार को सुबह की अजान के वक्त लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाई गई। पुलिस ने कई को हिरासत में भी लिया है। 

सीएम उद्धव ठाकरे को पिता द्वारा कही बातें याद दिलाई

राज ठाकरे ने दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो का पुराना वीडियो साझा कर सीएम उद्धव ठाकरे को पिता बाल ठाकरे द्वारा कही गई बातें याद दिलाई हैं। वीडियो में बाल ठाकरे कह रहे हैं, ‘जिस समय मेरी सरकार महाराष्ट्र में आएगी तब सड़क पर होने वाली नमाज को बंद करवाएं बिना और मस्जिदों से लाउड स्पीकर नीचे लाए बिना हम नहीं रहेंगे। धर्म ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्रहित के आड़े ना आए। हमारे हिंदू कुछ गलत करते हैं तो मुझे आकर बताओ, उस का भी हल निकालेंगे, लेकिन लाउडस्पीकर मस्जिद से नीचे आएंगे।’

मनसे प्रमुख ने कहा ‘मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि सालों पहले शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे ने कहा था कि सभी लाउडस्पीकरों को बंद करने की जरूरत है। क्या आप इसका पालन करने जा रहे हैं? महाराष्ट्र के लोगों को बताएं कि क्या होने वाला है?’ इसके साथ ही राज ठाकरे ने कहा कि ‘अभी नहीं तो कभी नहीं।’

 

राज ठाकरे ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में शिवसेना के संस्थापक स्व. बाल ठाकरे की ट्रेडमार्क पोशाक में पोज दिया था। राज ठाकरे कट्टर हिंदुत्व की शुरुआत कर महाराष्ट्र में अपनी राजनीतिक तकदीर को नए सिरे से गढ़ने जा रहे हैं। 

उद्धव सरकार राज को घेरने में जुटी

उधर, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ उद्धव ठाकरे नीत महाविकास अघाड़ी सरकार राज ठाकरे को घेरने में जुटी हुई है, लेकिन वह मैदान छोड़ते नजर नहीं आ रहे हैं। राज ठाकरे के कई समर्थक कार्यकर्ताओं व नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। धरपकड़ अब भी जारी है। बुधवार सुबह से आंदोलन पूरे प्रदेश में शुरू हो गया है, वहीं पुलिस भी सुरक्षा बंदोबस्त में जुटी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *