राउत का राज ठाकरे पर हमला: शिवसेना का हिंदुत्व असली, महाराष्ट्र में शांति लेकिन आप माहौल खराब कर रहे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Wed, 04 May 2022 11:31 AM IST

सार

संजय राउत ने राज ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शांति है और राज्य में कोई विरोध नहीं हो रहा है लेकिन आप माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। 

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और  नगर प्रमुख योगेश शेटे को भी हिरासत में ले लिया है। वहीं इन घटनाक्रमों के बीच संजय राउत ने राज ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शांति है और राज्य में कोई विरोध नहीं हो रहा है लेकिन आप माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य में कोई भी अवैध लाउडस्पीकर नहीं चल रहा है। बाल ठाकरे और वीर सावरकर ही हैं जिन्होंने देश को हिंदुत्व सिखाया है। शिवसेना का हिंदुत्व का स्कूल मूल है। 

ऐसे भड़काऊ भाषणों पर इस प्रकार के एक्शन हो जाते हैं: राउत  
बता दें इससे पहले मंगलवार को भी राज ठाकरे पर मुकदमा दर्ज होने के बाद संजय राउत ने उनपर निशाना साधा था। राउत ने कहा था कि इस तरह के मामले पूरे देश में होते हैं। ऐसे भड़काऊ भाषणों पर इस प्रकार के एक्शन हो जाते हैं इसमें बड़ी बात क्या है। शिवसेना सांसद ने राज ठाकरे पर नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश रची जा रही है। कुछ लोगों को बाहर से ले आकर महाराष्ट्र में दंगा भड़काने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में चेतावनी वाली राजनीति नहीं चलती है। शिवसेना सांसद ने आगे कहा, ये उद्धव ठाकरे की सरकार है यहां अल्टीमेटम नहीं चलता है। 

राज ठाकरे के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
लाउडस्पीकर विवाद के बीच आज पूरे महाराष्ट्र में हाई अलर्ट है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे की ओर से सरकार को दिया गया अल्टीमेटम आज पूरा हो गया है। इसको देखते हुए मुंबई में उनके आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दरअसल, राज ठाकरे ने सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर, चार मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उनके कार्यकर्ता अजान से तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे। 

विस्तार

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और  नगर प्रमुख योगेश शेटे को भी हिरासत में ले लिया है। वहीं इन घटनाक्रमों के बीच संजय राउत ने राज ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शांति है और राज्य में कोई विरोध नहीं हो रहा है लेकिन आप माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य में कोई भी अवैध लाउडस्पीकर नहीं चल रहा है। बाल ठाकरे और वीर सावरकर ही हैं जिन्होंने देश को हिंदुत्व सिखाया है। शिवसेना का हिंदुत्व का स्कूल मूल है। 

ऐसे भड़काऊ भाषणों पर इस प्रकार के एक्शन हो जाते हैं: राउत  

बता दें इससे पहले मंगलवार को भी राज ठाकरे पर मुकदमा दर्ज होने के बाद संजय राउत ने उनपर निशाना साधा था। राउत ने कहा था कि इस तरह के मामले पूरे देश में होते हैं। ऐसे भड़काऊ भाषणों पर इस प्रकार के एक्शन हो जाते हैं इसमें बड़ी बात क्या है। शिवसेना सांसद ने राज ठाकरे पर नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश रची जा रही है। कुछ लोगों को बाहर से ले आकर महाराष्ट्र में दंगा भड़काने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में चेतावनी वाली राजनीति नहीं चलती है। शिवसेना सांसद ने आगे कहा, ये उद्धव ठाकरे की सरकार है यहां अल्टीमेटम नहीं चलता है। 

राज ठाकरे के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

लाउडस्पीकर विवाद के बीच आज पूरे महाराष्ट्र में हाई अलर्ट है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे की ओर से सरकार को दिया गया अल्टीमेटम आज पूरा हो गया है। इसको देखते हुए मुंबई में उनके आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दरअसल, राज ठाकरे ने सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर, चार मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उनके कार्यकर्ता अजान से तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *