एएनआई, हैदराबाद
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 04 May 2022 02:20 PM IST
सार
के. कविता ने सवाल किया कि धान खरीदी के मुद्दे पर हमने राहुल गांधी से आग्रह किया था कि वे राज्य के किसानों के हित में यह मामला संसद में उठाएं, लेकिन उन्होंने यह नहीं किया।

सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के तेलंगाना दौरे पर राज्य के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने सवाल उठाए हैं। सत्तारूढ़ टीआरएस की एमएलसी कविता ने कहा कि राहुल ने कभी तेलंगाना के हित में बात नहीं की, अब वे वारंगल व उस्मानिया यूनिवर्सिटी का दौरा क्यों कर रहे हैं?
राहुल गांधी के उस्मानिया यूनिवर्सिटी दौरे को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अनुमति देने से पहले ही इनकार कर दिया है, लेकिन तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस इस दौरे पर अडिग है। के. कविता ने सवाल किया कि धान खरीदी के मुद्दे पर हमने राहुल गांधी से आग्रह किया था कि वे राज्य के किसानों के हित में यह मामला संसद में उठाएं, लेकिन उन्होंने यह नहीं किया। अब वे वारंगल में कुछ योजना बना रहे हैं, लेकिन वह यहां सिर्फ राजनीति करने आ रहे हैं।