चीन (China) के युवा अरबपतियों (China’s young billionaires) ने इस साल 223 बिलियन डॉलर ( से अधिक की संयुक्त संपत्ति जुटाई है. पिछले हफ्ते जारी की गई ‘हुरुन रिच लिस्ट’ (Hurun Rich List) के मुताबिक, चीन में इस साल 40 वर्ष से कम उम्र के 60 अरबपति शामिल हुए हैं. जिनमें से 14 नये व्यवसायी पहली बार अरबपति क्लब में शामिल हुए हैं. अब चीन के पास 4 ट्रिलियन डॉलर की संयुक्त संपत्ति के साथ 878 अरबपति हैं. एक दशक पहले 2010 में इनकी गिनती सिर्फ 189 थी.
01

अमीरों की लिस्ट में एक बार फिर सबसे ऊपर ह्यूान यांग (39) और उसका परिवार का नाम आया है. इनकी कुल संपत्ति 33.1 बिलियन डॉलर है. इन्हें एशिया की सबसे अमीर महिला भी कहा जाता है. वह प्रोपर्टी डेवलेपमेंट कंपनी कंट्री गार्डन में शेयरहोल्डर हैं. जेशिनय झेंग जस्ट डायल कंपनी के लक्जरी बिजनेस में चीफ फैशन सलाहकार हैं. वह 24 साल की उम्र में चीन की सबसे कम उम्र की महिला अरबपति बनी थीं. झेंग और उनके पति की साल 2020 में संयुक्त संपत्ति 23.5 बिलियन डॉलर है.
02

झिंजियांग-मुख्यालय की निर्माण कंपनी पैसेफिक कंस्ट्रक्शन ग्रुप के अध्यक्ष हाओ येन की कुल संपत्ति 21.3 बिलियन डॉलर है. यह कंपनी उनके पिता ने साल 1986 में शुरू की थी.यिमिंग झेंग चीन की इंटरनेट कंपनी बाइट डांस के सह-संस्थापक और सीईओ हैं. कंपनी ने वीडियो प्लेटफॉर्म टिक टॉक की शुरुआत की थी जिस पर भारत में सुरक्षा के लिहाज से प्रतिबंध लगा दिया गया है. झेंग की कुल संपत्ति 16.2 बिलियन डॉलर है.
03

चीनी उद्यमी हुया सू क्वाशायु कंपनी के संस्थापक हैं. कंपनी साल 2011 में जीआईएफ मेकिंग एप की शुरुआत की थी जिसे बाद में वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में बदल दिया गया. क्वाशायु कंपनी से पहले वह गूगल और चीन की इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी बायदू में बतौर प्रोग्रामर काम करते थे. इनकी कुल संपत्ति 3.8 बिलियन डॉलर है.इंटरनेट कंपनी सी (SEA) के सह-संस्थापक गेंग ये की कुल संपत्ति 4.9 बिलियन डॉलर है. उन्होंने लोकप्रिय गेमिंग एप फ्री फायर विकसित किया था जो लॉकडाउन के दौरान खूब हिट हुआ.
04

चीनी उद्यमी हुया सू क्वाशायु कंपनी के संस्थापक हैं. कंपनी साल 2011 में जीआईएफ मेकिंग एप की शुरुआत की थी जिसे बाद में वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में बदल दिया गया. क्वाशायु कंपनी से पहले वह गूगल और चीन की इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी बायदू में बतौर प्रोग्रामर काम करते थे. इनकी कुल संपत्ति 3.8 बिलियन डॉलर है.इस साल अमीरों की सूची में शामिल हुए तेन्शी चेन स्मार्टफोन की चिप बनाने वाली कंपनी ‘कैम्ब्रियन टेक्नोलॉजीज’ के सह-संस्थापक और सीईओ हैं. चेन ने कंपनी की शुरुआत साल 2016 में की थी और इनकी कुल संपत्ति 3.1 बिलियन डॉलर है.
05

ऑटो निर्माता कंपनी ‘झेजियांग सेंचुरी हुआतोंग ग्रुप’ के अध्यक्ष यिफेंग वॉन्ग के पिता मिआतोंग वॉन्ग (63) हैं. वॉन्ग इस कंपनी के उपाध्यक्ष हैं. दोनों की कुल संयुक्त संपत्ति 3.1 बिलियन डॉलर है. कंपनी ने पिछले साल कारोबार में 83 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.टैक्सी सर्विस की अग्रणी कंपनी डीआईडीआई (DiDi) के संस्थापक और सीईओ वेई चेंग की कुल संपत्ति 2.8 बिलियन डॉलर है. इससे पहले वह चीन की अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी अलिबाबा ग्रुप में आठ साल काम कर चुके हैं. चेंग ने डीआईडीआई (DiDi) को 2012 में स्थापित किया था.