157 Kph Doesnt Matter In T20s Ravi Shastri Issues Huge Warning To Umran Malik

Ravi Shastri warning to Umran Malik: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी तेज रफ्तार से आईपीएल 2022 में सनसनी फैला दी है. दो दिन पहले ही उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की थी. यह आईपीएल में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था. लेकिन पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि टी20 क्रिकेट में इन रिकॉर्ड्स का कोई महत्व नहीं है जब तक कि वह गेंद सही जगह पर पहुंचाने में कामयाब नहीं हो जाते.

वह जल्द भारत के लिए खेलेंगे
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में रवि शास्त्री ने उमरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह सही क्षेत्रों में गेंद को चैनलाइज करने का प्रबंधन नहीं करते हैं, तो डिलीवरी दोगुनी शक्ति के साथ हिट हो जाएगी. शास्त्री ने कहा “वह बहुत जल्द भारत के लिए खेलेंगे. लेकिन यह सही नहीं है कि गेंद 156 की रफ्तार से बल्ले पर लगेगी और 256 की स्पीड से चली जाएगी। पेस अच्छी चीज है पर आपको यह बात अपने दिमाग में रखनी होगी कि गेंद को सही जगह पर करनी है. 

157 की रफ्तार से फर्क नहीं पड़ता
उन्होंने कहा “यदि आप इसे ठीक नहीं करते हैं इसका नुकसान होगा। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा पिचें धीमी होंगी और यह अब बल्लेबाजी के अनुकूल हो गई हैं इसलिए इसे सही करना होगा। मैं मीडिया को देख रहा हूं और हर जगह यह कहता हूं 156, 157 – इस फॉर्मेट में कोई फर्क नहीं पड़ता। आपको इसे सही क्षेत्रों में लाना होगा. अगर वह स्टंप्स पर आक्रमण करता है तो वह कहीं अधिक कंसिस्टेंट होगा. 156, 157 – बहुत अच्छा है लेकिन इसे सही दिशा में निर्देशित करें.”

11 पारियों में झटके 15 विकेट
आईपीएल 2022 में उमरान ने 11 पारियों में 20.53 पर 15 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.10 रहा. मलिक ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि उस खेल के बाद से वह दो मैचों में आठ ओवरों में 100 रन लुटा चुके हैं. रविवार को आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मलिक ने 2 ओवर में 25 रन लुटाए. इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

ये भी पढ़ें-

IPL 2022: 7 हार के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच सकती है धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स, जानिए कैसे

SRH vs RCB: डायमंड डक पर आउट हुए केन विलियमसन, फैंस ने कोहली से की तुलना; सामने आए ऐसे रिएक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *