Actress Chhavi Mittal Reached The Gym For The First Time After The Surgery

Chhavi Mittal Instagram Post: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) पिछले दिनों कैंसर से लड़ाई लड़ रही थीं, जिसे जीतकर वो अब कैंसर फ्री हो गई हैं. हाल ही में छवि ने ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी करवाई है, जिसके बाद एक्ट्रेस पहली बार जिम पहुंची हैं. छवि ने इंस्टाग्राम पर जिम की फोटो शेयर कर एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी शेयर किया है.

छवि ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो में छवि ग्रे कलर का जिम सूट पहने नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ ही छवि ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है. इस पोस्ट में छवि ने अपने कैंसर की जर्नी को शेयर किया है. छवि ने अपने इस पोस्ट में लिखा है-‘मैंने वो किया जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता. मैं आज जिम गई थी.

Karishma Tanna Photos: Kashmir की खूबसूरत वादियों के बीच सूरज की रोशनी में शाइन करती दिखीं करिश्मा तन्ना, एक्ट्रेस की ये मुस्कुराहट बना देगी दीवाना !

मैं अपना सीधा हाथ इस्तेमाल नहीं कर सकती. तो मैंने उसे इस्तेमाल नहीं किया. वजन ने उठा सकती तो मैंने नहीं उठाया. मैं कुछ दबाव वाला नहीं कर सकती तो मैंने नहीं किया. मैंने जो किया वो था उन चीजों पर कॉन्सेंट्रेट करना जिन्हें मैं कर सकती हूं.


इसके आगे छवि ने लिखा है कि मैंने स्कॉट्स किए, लंजेस किए, बुल्गारियन स्प्लिट स्कॉट्स किए, काफ रेज, सिंगल लेग स्कॉट्स और सूमो स्कॉट्स भी किए. यह सही है, है ना? एक्ट्रेस कहती हैं इसमें शिकायत करने वाली कोई बात नहीं है. उन्होंने आगे बताया कि मैंने अपने सर्जरी के निशान को भी फ्लॉन्ट किया. मेरे फिजियोथेरेपिस्ट को भी मेरी तरह मुझ पर गर्व हुआ. छवि ने आगे लिखा कि मैं मानती हूं कि आप दिमागी रूप से ताकतवर हुए बिना शारीरिक रूप से ताकतवर नहीं हो सकते हैं.

Nora Fatehi Photos: नोरा फतेही ने ग्रीन ड्रेस में बरपाया कहर, फोटोज देख फैंस के उड़ गए होश

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *