BCCI President Sourav Ganguly Praised Sunrisers Hyderabad Pacer Umran Malik

Sourav Ganguly On Umran Malik: IPL 2022 अब अपने अंतिम चरण में है. हर सीजन की तरह इस साल भी कई खिलाड़ियों ने यादगार प्रदर्शन किया. राजस्थान रॉयल्स (RR) के जोश बटलर अब तक 3 शतक जड़ चुके हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल का भी बल्ला खूब बोल रहा है. जबकि भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और चहल इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल हैं.

उमरान मलिक की गेंदबाजी देखना शानदार अनुभव- गांगुली

इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की तारीफ की है. दरअसल, उमरान मलिक ने अब तक कई दिग्गजों का ध्यान खींचा है. जम्मू कश्मीर का यह गेंदबाज लगातार 150 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से बॉल डालने में सक्षम है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि यह बहुत मजेदार है. मैं आईपीएल देख रहा हूं. कोई भी टीम जीत सकती है, सभी टीमें अच्छा खेल रही हैं. दोनों नई टीम लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) लगातार अच्छा कर रही है. 

गांगुली ने उमेश यादव और खलील अहमद की तारीफ की

सौरव गांगुली ने कहा कि उमरान मलिक की गेंदबाजी ने सबका ध्यान खींचा है. वहीं, उमेश यादव और खलील अहमद ने भी शानदार गेंदबाजी की है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि उमरान मिलक इस सीजन में अब तक 15 विकेट ले चुके हैं. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट लिए. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की हार के बावजूद उमरान मलिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

वहीं, एक चैनल पर अपने इंटरव्यू में उमरान मलिक ने कहा कि पेस तो मेरी नेचुरल स्ट्रेंथ है. इस साल मैं बेहतर लाइन और लेंथ पर डालने की कोशिश कर रहा हूं. मैं हमेशा तेज बॉल करने की कोशिश करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं जम्मू कश्मीर और अपने देश को गर्व महसूस करवाना चाहता हूं. उमरान मलिक ने आगे कि मैं अपने गेम को बेहतर करन पर ध्यान दे रहा हूं.

ये भी पढ़ें- 

IPL 2022: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अर्शदीप को लेकर दी खास सलाह, बताया कैसे मिलेगा अच्छा रिजल्ट

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के स्टाफ ने बताया इस सीजन क्यों सफल हो रहे हैं कुलदीप यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *