Bhabiji Ghar Par Hai Fame Angoori Bhabhi Aka Shubhangi Atre Latest Video Will Make You Laugh, Watch Here

Bhabiji Ghar Par Hain Fame Shubhangi Atre latest Video: मशहूर कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) लगातार सुर्खियों में बना रहता है. वहीं इस सीरियल की अंगूरी भाभी(Angoori Bhabhi) यानि शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) भी हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. शुभांगी अत्रे रियल लाइफ में भी दर्शकों के बीच अपना क्रेज बरकरार रखती हैं. इस बीच अंगूरी भाभी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा कर रख दिया है.

दरअसल, अंगूरी भाभी फेम शुभांगी अत्रे ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शुभांगी अत्रे व्हाइट कलर का लहंगा-चोली पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने सिल्वर ज्वैलरी कैर कर रखी है. इतना ही नहीं शुभांगी ने गले में एक बड़ी सी फूलों की माला और हाथों में फूलों के कंगन भी पहन रखे है. कुल मिलाकर अंगूरी भाभी यानि शुंभागी अप्सरा के गेटअप में नजर आ रही हैं. 

Yashoda First Look Teaser Video: आंखे खुलते ही रहस्यमयी दुनिया में जा पहुंची ‘यशोदा’, सस्पेंस से भरपूर है समांथा की हॉरर फिल्म का फर्स्ट लुक

खास बात यह है कि वीडियो में शुभांगी कभी पर्दे के पीछ तो कभी फूलों के साथ तो कभी शख्स के साथ जा-जाकर पोज़ देती दिख रही हैं. इसके साथ ही वीडियो में आवाज आ रही है, फोटो खीच मेरी, फोटो खीच मेरी…इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- जब भी नए गेटअप में हो….इसके साथ ही उन्होंने लाफिंग इमोजी भी बनाया है.


शुभांगी अत्रे का यह लेटेस्ट डा़ंस वीडियो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. फैन्स भाभी जी के इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि शुभांगी अत्रे सोशल मीडिया लवर हैं और अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद एक्ट्रेस इसके लिए वक्त निकालना नहीं भूलती हैं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर आएदिन अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

Ranveer Singh Mouni Roy Video: जब शो के सेट पर मौनी रॉय संग रणवीर सिंह ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख फैन्स जमकर बरसा रहे हैं प्यार !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *