Bhojpuri: सलमान खान की इन हीरोइनों का भोजपुरी में नहीं चला जादू, एक ने फिर से हिंदी फिल्मों में की वापसी

‘दबंग’ अभिनेता सलमान खान की फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली कई अभिनेत्रियां भोजपुरी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं। लेकिन यहां भी उनके अभिनय का जादू नहीं चला। उनमे से तो कई अभिनेत्रियां हिंदी सिनेमा से पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं, तो कुछ कहीं न कहीं नजर आ जाती हैं। इनमें से एक ने हाल ही में फिर से बड़े पर्दे पर हिंदी सिनेमा में वापसी की है। आइए आपको बताते हैं सलमान खान के साथ हिट रही इन हीरोइनों के बारे में जिनका करिश्मा तमाम हो हल्ले के बाद भी भोजपुरी सिनेमा में काम नहीं आया।

नगमा 

सलमान खान के साथ 1990 में फिल्म ‘बागी’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री नगमा ने रवि किशन के साथ पहली बार भोजपुरी फिल्म ‘दूल्हा मिलल दिलदार’ से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा। यह फिल्म हिट रही तो नगमा ने रवि किशन के साथ ‘पंडित जी बताई न बिआह कब होई’, ’गंगा’, ’जनम जनम क साथ बा’, ’अब त बन जा सजनवा हमार’ जैसी फिल्मों में काम किया। गौरतलब है कि फिल्म ‘अब त बन जा सजनवा हमार’ का निर्माण सायरा बानो ने किया था। यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई। नगमा न सिर्फ रवि किशन के साथ बल्कि मनोज तिवारी के साथ भी ’हनुमान भक्त हवलदार’, ’ठेला नंबर 501’, ‘राजा ठाकुर जैसी फिल्मो में काम किया। राजा ठाकुर का निर्माण हिंदी फिल्मों के जाने माने एक्शन मास्टर टीनू वर्मा ने किया था। इस फिल्म में शत्रुघन सिन्हा ने भी काम किया था। आज नगमा पूरी तरह से एक्टिंग दूर राजनीति में सक्रिय हैं। 

भाग्यश्री 

सलमान खान के साथ ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री भी कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मनोज तिवारी के साथ भोजपुरी फिल्म ‘देवा’ से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने वाली भाग्यश्री ने मनोज तिवारी के साथ ही ‘जनम जनम क साथ’ और ‘एगो चुम्मा दे द राजा जी’ में काम किया है. मनोज तिवारी के अलावा इन फिल्मों में रवि किशन ने भी काम किया है। ‘देवा ‘और ‘जनम जनम क साथ’ में शूटिंग के दौरान भाग्यश्री को लगा कि भोजपुरी सिनेमा में बहुत स्कोप है। इसी लालच में आकर भाग्यश्री ने अपने पति हिमालय दसानी को ‘एगो चुम्मा दे द राजा जी’ का’ निर्माता बना दिया। रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म इस कदर धराशयी हुई कि भाग्यश्री ने दोबारा मुड़कर भोजपुरी सिनेमा की तरफ नहीं देखा।

भूमिका चावला 

सलमान खान के साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री भूमिका चावला भी भोजपुरी फिल्म ‘गंगोत्री’ में मनोज तिवारी के साथ काम कर चुकी हैं। इस फिल्म का निर्माण अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन दीपक सावंत ने किया था। जिसमे अमिताभ बच्चन ने भी काम किया था। अमिताभ बच्चन की मौजूदगी के बावजूद यह फिल्म नहीं चली। इससे पहले भी दीपक सावंत ने भोजपरी में ‘गंगा’ फिल्म अमिताभ बच्चन को लेकर बनाई थी जिसमें रवि किशन, नगमा और मनोज तिवारी ने काम किया था। इस फिल्म को आंशिक रूप से सफलता मिली थी। ‘गंगोत्री’ भूमिका चावला की पहली और आखिरी भोजपुरी फिल्म रही। हाल ही में रिलीज हुई निर्माता नीरज पांडे की फिल्म ‘ऑपरेशन रोमियो’ से उन्होंने हिंदी सिनेमा में वापसी की है।

रंभा 

सलमान खान के साथ ‘जुड़वा’ और ‘बंधन’ जैसी फिल्में कर चुकी रंभा भी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह रवि किशन के साथ भोजपुरी फिल्म ‘बांके बिहारी एमएलए’, ‘राम बलराम’ और ‘रसिक बलमा’ जैसी भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं। उन दिनों भोजपुरी में यह ट्रेंड शुरू हो गया था कि हिंदी फिल्मों में हाशिये पर पहुंच चुकी अभिनेत्री को लेकर भोजपुरी फिल्में बनाई जाए। निर्माताओं को लगता था कि हिंदी फिल्म की हीरोइन के नाम पर दर्शक सिनेमा हाल तक आ ही जाएंगे। दूसरे जब कोई हिंदी फिल्मो की हीरोइन भोजपुरी में आती थी तो ‘ब्रेकिंग न्यूज’ भी बनती थी। लेकिन, जल्दी ही दर्शकों को ये तुक्का टोटका समझ आ गया और इन हीरोइनों की फिल्में लगातार फ्लॉप होने से धीरे-धीरे ये ट्रेंड खत्म ही हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *