वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन।
Published by: योगेश साहू
Updated Wed, 11 May 2022 03:32 AM IST
ख़बर सुनें
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार अरबपति बिल गेट्स कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक ट्वीट के माध्यम से दी है। हालांकि इस दौरान उन्होंने कुल चार ट्वीट किए। इनमें उनके कोरोना संक्रमित होने, टीकाकरण कराने और अपने फाउंडेशन के बारे में जानकारी दी है।
बिल गेट्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि मेरा कोविड-19 की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आई है। मैं फिलहाल हल्के लक्षण महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं पृथकवास में रहूंगा, जब तक कि फिर से पूरी तरह स्वस्थ नहीं जाता। विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह का पालन कर रहा हूं।