Comedian Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa Son Name And Meaning Know Here

Bharti Singh Son Name Meaning Revealed: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने अपने घर 3 अप्रैल को बेटे का स्वागत किया था. इस कपल का बेटा अब एक महीने का हो गया है. ये आमतौर पर देखा जाता है कि जब भी किसी सेलिब्रिटी के घर बच्चे का जन्म होता है तो हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक होता है कि आखिर इस कपल ने अपने बच्चे का नाम क्या रखा है. ऐसा ही कुछ भारती सिंह (Bharti Singh) के साथ भी था. फैंस ये बात बेसब्री से जानने के लिए उत्सुक थे कि आखिर कॉमेडी क्वीन को अपने बेटे के लिए क्या नाम पसंद आया है. ऐसे में भारती (Bharti) ने भी अपने बेटे के नाम का खुलासा किया.

भारती सिंह के बेटे का नाम है बेहद क्यूट…

भारती (Bharti) ने अपने बच्चे का जो नाम रखा है, वो बहुत ही ज्यादा क्यूट है, साथ ही उससे जानने के बाद आपको हंसी भी आ सकती है. इंस्टाग्राम पर भारती (Bharti Singh Instagram) ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनका बच्चा पिता हर्ष की गोद में नजर आ रहा था. इस फोटो को शेयर करते हुए भारती सिंह (Bharti Singh) ने लिखा था- हैप्पी वन मंथ गोला. जी हां भारती सिंह ने अपने बेटे का प्यार से गोला नाम रखा है.जब भारती सिंह से पूछा गया कि आखिर उन्होंने अपने बेटे का नाम गोला क्यों रखा.


ये भी पढ़ें:- जब डिंपल की एक सलाह सुन आग बबूला हो उठे थे राजेश खन्ना, कहा था- अब तुम मुझे सिखाओगी?.

भारती सिंह के बेटे के नाम का मतलब…

तो कॉमेडियन ने कहा कि उनका बेटा बहुत ही ज्यादा गोलू-मोलू है इसलिए वो और उनके पति बेटे को गोला कहकर पुकारते हैं. बता दें गोला एक हिंदू नाम है, जिसका मतलब होता है नदी. मालूम हो भारती सिंह ने बच्चे को जन्म देने के बारह दिन के बाद काम पर वापसी कर ली थी. ऐसे में दोनों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. भारती सिंह ने उस दौरान ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया था. भारती ने कहा कि घर में इतने लोग हैं कि बच्चा उनके पास तो शाम को ही आता है, ऐसे में उतनी देर में मैंने सोचा काम क्यों ना कर लिया जाए.

ये भी पढ़ें:- … तो इस वजह से आज तक Nana Patekar ने Sanjay Dutt के साथ कभी नहीं किया फिल्म में काम!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *