नई दिल्ली. कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से एक तरफ पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा सी गई है, वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा वर्ग है जिनकी खूब कमाई हुई है और वे अरबपति बन गए. दरअसल, कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) से होने वाले मुनाफे ने नौ लोगों को अरबति बना दिया है. यह बात पीपुल्स वैक्सीन अलायंस ने कही है. पीपुल्स अलायंस के मुताबिक, कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से नौ लोग अरबपति बने हैं. ये सभी किसी न किसी रूप में कोरोना वैक्सीन बना रही कंपनियों से जुड़े हैं. इस समूह का कहना है कि इसके आंकड़े फोर्ब्स रिच लिस्ट के डाटा पर आधारित हैं.
19.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति
पीपुल्स अलायंस का कहना है कि इन नौ अरबपतियों की संपत्ति 19.3 अरब डॉलर (करीब 1.44 लाख करोड़ रुपये) है. इनके अलावा पहले से अरबपति लोगों की भी संपत्ति में अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिला है. इतने पैसे में गरीब देशों की पूरी आबादी को एक से अधिक बार कोविड वैक्सीन लगाई जा सकती है. समूह में शामिल चैरिटी ऑक्सफैम से जुड़ीं एन्ना मैरिएट ने कहा कि ये अरबपति उस मोटे मुनाफे का इंसानी चेहरा है, जो फार्मा कंपनियां वैक्सीन पर एकाधिकार के चलते बना रही हैं.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: खाने का तेल होगा सस्ता! सरसों, रिफायंड और पाम तेल के घटेंगे दाम, सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला
ये हैं नौ नए बने अरबपति
नए अरबपतियों की सूची में सबसे ऊपर मॉडर्ना के प्रमुख स्टीफेन बेंसल और उनके बाद फाइजर के साथ मिलकर वैक्सीन बनाने वाली कंपनी बायोएनटेक के प्रमुख उगर साहिन के मौजूद हैं. इनके अलावा चीनी कंपनी कैनसिनो बायोलॉजिक्स के तीन सह-संस्थापक भी नए अरबपतियों की सूची में शामिल हैं. बता दें कि पीपल्स वैक्सीन अलायंस का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब भारत और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश लगातार वैक्सीन से पेटेंट सुरक्षा हटाने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Post Office की इस स्कीम में जमा करें ₹5 हजार मिलेंगे एकसाथ 7.25 लाख रुपये, जानिए कैसे?
यहां देखें पूरी लिस्ट-
1.माडर्ना के सीईओ स्टीफन बेंसल (4.3 अरब डॉलर)
2. बायोनटेक के सीईओ और सहसंस्थापक यूगुर साहिन (4 अरब डॉलर)
3. इम्यूनोलाजिस्ट और माडर्ना के संस्थापक निवेशक टिमोथी स्प्रिंगर (2.2 अरब डॉलर)
4. माडर्ना के चेयरमैन नौबर अफेयान (Noubar Afeyan) (1.9 अरब डॉलर)
5. माडर्ना वैक्सीन के पैकेज व निर्माण के लिए अनुबंध करने वाली कंपनी रोवी के चेयरमैन जुआन लोपेज बेलमोंट (1.8 अरब डॉलर)
6. माडर्ना के संस्थापक निवेशक और विज्ञानी राबर्ट एस. लेंगर (Robert S. Langer) (1.6 अरब डॉलर)
7. कैनसिनो बायोलाजिक्स के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी और सहसंस्थापक झु ताओ (1.3 अरब डॉलर)
8. कैनसिनो बायोलाजिक्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और सहसंस्थापक क्वि डोंग्सू (1.2 अरब डॉलर)
9 कैनसिनो बायोलोजिक्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और सह-संस्थापक माओ हुइंहोआ (1 अरब डॉलर) शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Corona vaccine, Corona vaccine news, Coronavirus Crisis
FIRST PUBLISHED : May 21, 2021, 16:46 IST