Daniel Vettori Can Become The Assistant Coach Of The Australian Team

Daniel Vettori can become the assistant coach: जस्टिन लेंगर के कोच पद छोड़ने के बाद से ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट लगातार नए हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड के सहयोगी स्टाफ की खोज में लगा हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार  न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड (Andrew McDonald) के सहायक बन सकते हैं. वो इस समय में सबसे आगे चल रहे हैं. टेस्ट में 4,500 से अधिक रन और 362 विकेट लेने वाले विटोरी पमहाद्वीप में ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल सीरीज के दौरान पाकिस्तान में थे. 

पहले भी कर चुके हैं साथ में काम

रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान नियमित रूप से राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ेंगे, जिससे मैकडॉनल्ड को उनका सहायक मिलने की संभावना है. मैकडॉनल्ड और विटोरी ने पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच के रूप में भी काम किया था, जिसमें पूर्व गेंदबाजी कोच और न्यू जोसेन्डर मुख्य कोच थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट को एक साल के लिए स्थगित करने से पहले यह जोड़ी द हंड्रेड में बर्मिघम फीनिक्स के कोच बनने वाली थी.

श्रीलंका में भी जुड़ सकते हैं विटोरी

रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व कीवी ऑलराउंडर जून के अंत में श्रीलंका दौरे के टेस्ट मैच में भी जल्दी उपलब्ध हो सकते हैं, बशर्ते वह और सीए (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) की सारी शर्तों को मान लें. मैकडॉनल्ड ने संकेत दिया है कि वह अपने सहायक कोचों के साथ अपनी सफेद गेंद की जिम्मेदारियों को साझा करने के खिलाफ नहीं हैं.

(इनपुट:एजेंसी)

यह भी पढ़ें..

IPL 2022: इन तीन युवा गेंदबाजों को टीम इंडिया में देखना चाहते हैं वीरेन्द्र सहवाग, चयनकर्ताओं को दी ये सलाह

IPL टीमों के कप्तानों में फाफ डु प्लेसिस की सैलरी सबसे कम, जानिए किसे मिलता है कितना पैसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *