05:47 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: दिल्ली को पहला झटका
दिल्ली कैपिटल्स टीम की शुरुआत खराब हुई है। दूसरे ही ओवर में तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने पृथ्वी शॉ को कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच कराया। शॉ सात गेंदों पर पांच रन बना सके। दो ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर नौ रन है। मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर क्रीज पर हैं।
05:22 PM, 01-May-2022
लखनऊ ने दिल्ली को 196 रन का लक्ष्य दिया
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 196 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 195 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने मिलकर 42 रन की ओपनिंग साझेदारी की। डिकॉक 13 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट। इसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है।
इसके बाद केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने मिलकर लखनऊ की पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी निभाई। इस बीच राहुल ने 35 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का 29वां अर्धशतक लगाया। वहीं, दीपक हुड्डा ने भी करियर का छठा अर्धशतक लगाया। इस साझेदारी को शार्दुल ठाकुर ने तोड़ा। उन्होंने हुड्डा को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेजा।
कप्तान राहुल 51 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी शार्दुल ने आउट किया। आखिरी में मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर 17 रन और क्रुणाल पांड्या ने छह गेंदों पर नौ रन की पारी खेल लखनऊ को 195 के टोटल तक पहुंचाया। दिल्ली की ओर से शार्दुल ने ही तीनों विकेट लिए।
05:15 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: लखनऊ को तीसरा झटका
19वें ओवर में 176 के स्कोर पर लखनऊ को तीसरा झटका लगा। शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को बाउंड्री लाइन पर ललित यादव के हाथों कैच कराया। राहुल 51 गेंदों पर 77 रन बना सके। फिलहाल क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं। 19 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर तीन विकेट पर 180 रन है। तीनों विकेट शार्दुल ठाकुर ने ही लिए हैं।
05:03 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: 17 ओवर के बाद लखनऊ 159/2
17 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दो विकेट गंवाकर 159 रन बना लिए हैं। फिलहाल मार्कस स्टोइनिस 10 गेंदों पर सात रन और केएल राहुल 45 गेंदों पर 64 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 20 प्लस रन की साझेदारी हो चुकी है।
04:50 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: लखनऊ को दूसरा झटका
15वें ओवर में 137 के स्कोर पर लखनऊ को दूसरा झटका लगा। शार्दुल ने दीपक हुड्डा का कैच अपनी ही गेंद पर लिया। हुड्डा ने 34 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। आउट होने से पहले हुड्डा ने कप्तान केएल राहुल के साथ 61 गेंदों पर 95 रन की साझेदारी निभाई। 15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 145 रन है। फिलहाल केएल राहुल 40 गेंदों पर 54 रन और मार्कस स्टोइनिस चार रन बनाकर क्रीज पर हैं।
04:43 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: राहुल और हुड्डा का अर्धशतक
14 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एक विकेट गंवाकर 134 रन बना लिए हैं। केएल राहुल के बाद दीपक हुड्डा ने भी अर्धशतक लगाया। राहुल ने 35 गेंदों पर और हुड्डा ने 32 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। यह राहुल के करियर का 29वां और हुड्डा के करियर का छठा अर्धशतक रहा। हुड्डा ने इस सीजन का तीसरा अर्धशतक लगाया।
04:38 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: केएल राहुल का अर्धशतक
13 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एक विकेट गंवाकर 129 रन बना लिए हैं। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल करियर का 29वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 35 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। इसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल हैं। वहीं, दीपक हुड्डा भी फिफ्टी के करीब हैं। दोनों के बीच 80 प्लस रन की साझेदारी हो चुकी है।
04:30 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: राहुल-हुड्डा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
12 ओवर के बाद लखनऊ ने एक विकेट गंवाकर 117 रन बना लिए हैं। फिलहाल दीपक हुड्डा 27 गेंदों पर 45 रन और केएल राहुल 32 गेंदों पर 44 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 70 प्लस रन की साझेदारी हो चुकी है।
04:19 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: नौ ओवर के बाद लखनऊ 81/1
नौ ओवर के बाद लखनऊ ने एक विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 24 गेंदों पर 27 रन और दीपक हुड्डा 17 गेंदों पर 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं। शार्दुल ठाकुर ने क्विंटन डिकॉक को पवेलियन भेजा। डिकॉक 23 रन बना सके।
04:04 PM, 01-May-2022
सात ओवर के बाद लखनऊ ने एक विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 19 गेंदों पर 20 रन और दीपक हुड्डा 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। शार्दुल ठाकुर ने क्विंटन डिकॉक को पवेलियन भेजा। डिकॉक 23 रन बना सके।
03:55 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: लखनऊ को पहला झटका
लखनऊ की टीम को पांचवें ओवर में 42 के स्कोर पर पहला झटका लगा। शार्दुल ने क्विंटन डिकॉक को ललित यादव के हाथों कैच कराया। डिकॉक 13 गेंदों पर 23 रन बना सके। फिलहाल केएल राहुल 14 गेंदों पर 17 रन और दीपक हुड्डा पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। पांच ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर एक विकेट पर 49 रन है।
03:51 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: ललित यादव ने भी लुटाए 16 रन
चार ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 41 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्विंटन डिकॉक 12 गेंदों पर 23 रन और केएल राहुल 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
03:46 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: साकरिया ने 16 रन लुटाए
दो ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 22 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्विंटन डिकॉक नौ गेंदों पर 17 रन और केएल राहुल तीन गेंदों पर तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं। लखनऊ की पारी के दूसरे ओवर में चेतन साकरिया गेंदबाजी के लिए आए और इस ओवर में उन्होंने 16 रन लुटाए।
03:05 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
दिल्ली की टीम में चार विदेशी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, रोवमन पॉवेल और मुस्तफिजुर रहमान शामिल हैं। वहीं, लखनऊ की टीम में चार विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर और दुष्मंथा चमीरा हैं।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ललित यादव, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।
दिल्ली की टीम
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई।
लखनऊ की टीम
03:03 PM, 01-May-2022
DC vs LSG Live: लखनऊ ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लखनऊ की टीम में एक बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज आवेश खान चोटिल हैं। उनकी जगह कृष्णप्पा गौतम को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, दिल्ली की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
#LSG have won the toss and they will bat first against #DelhiCapitals.
Live – https://t.co/3EYu7V11hF #DCvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/ygP3abSEuE
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2022