DC Vs SRH Kartik Tyagi Shreyas Gopal Sean Abbott Make Their Sunrisers Hyderabad Debuts IPL 2022

Kartik Tyagi Shreyas Gopal Sean Abbott Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आईपीएल 2022 के 50वें मैच के लिए हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. टीम ने तीन नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल और सीन एबॉट हैदराबाद के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का पिछला प्रदर्शन अच्छा रहा है. इसी वजह से हैदराबाद ने ऑक्शन में इन पर दांव लगाया था. 

तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अंडर19 विश्वकप 2020 में खतरनाक गेंदबाजी की थी. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 11 विकेट झटके थे. इसके बाद उन्हें आईपीएल 2020 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद राजस्थान फिर से 2021 में कार्तिक पर दांव लगाया. लेकिन आईपीएल ऑक्शन 2022 में हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ में खरीद लिया. कार्तिक ने आईपीएल करियर के 14 मैचों में अब तक 13 विकेट लिए हैं. 

कर्नाटक के ऑलराउंडर खिलाड़ी श्रेयस गोपाल भी अपने प्रदर्शन की वजह से चर्चा में रहे. उन्होंने 2013-14 में अपना डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच खेला. वे आईपीएल में अब तक 48 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 48 विकेट झटके हैं. इसके साथ-साथ बैटिंग में भी हाथ आजमाया है. कार्तिक को हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में 75 लाख रुपये में खरीदा था.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सीन एबॉट की आईपीएल में लंबे समय के बाद वापसी हो रही है. वे आईपीएल 2015 में दिखे थे. इसमें वे सिर्फ 2 ही मैच खेल पाए थे. हालांकि इसके बाद उन्होंने लिस्ट ए और टी20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया. उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए हैदराबाद ने दांव लगाया. हैदराबाद ने एबॉट को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा.

यह भी पढ़ें : IPL 2022: ग्लेन मैक्सवेल को मोईन और जडेजा की वजह से मिली विकेट लेने में मदद, जानिए कैसे

DC vs SRH: अभिषेक शर्मा के पास शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, जानें कितने चाहिए रन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *