Elon Musk Failed to Get a Job at an Company in 1995 So He Started His Own details here varpat – News18 हिंदी

नई दिल्ली. एलन मस्क नाम तो सुना ही होगा.. हां! वही एलन मस्क (Elon Musk) जिनकी पहुंच जमीन से अंतरिक्ष तक तक है….दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क आज भले दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक हैं, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि मस्क कभी नौकरी करने की चाह रखते थे. इंटरनेट के शौकीन मस्क ने एक इंटरनेट कंपनी में नौकरी के लिए रिज्यूमे भी भेजा था, लेकिन अपने शर्मीले व्यवहार के चलते वे किसी से बात नहीं कर पाते थे. बाद में उन्होंने खुद की इंटरनेट कंपनी खड़ी कर दी. आइए जानते हैं क्या है ये कहानी-

सोशल मीडिया पर रहते हैं काफी एक्टिव
दुनिया के सबसे अमीर अरबपति रहे टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk)सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस बीच एक ट्विटर यूजर प्रणय पाथोले ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने मस्क को लेकर बड़ा खुलासा किया है और उस यूजर के पोस्ट पर मस्क ने भी अपना रिस्पॉन्स दिया है जो उनके फॉलोअर्स को काफी पसंद आ रहा है.

Tags: Business news in hindi, Elon Musk, Tesla car

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *