Emerald: बुध की अनुकूलता के लिए पहनें पन्ना, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान | Read Benefits of Emerald or Panna Gemstone, its Good or bad for Health and Success?

Astrology

lekhaka-Gajendra sharma

|

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 04 मई। बुध ग्रह का रत्न होता है पन्ना। यह हरे रंग का चमकदार रत्न अत्यंत सुंदर दिखाई पड़ता है किंतु इसे खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है ताकिआपको इसे पहनने से सही परिणाम प्राप्त हो सकें।

 Emerald: बुध की अनुकूलता के लिए पहनें पन्ना

असली पन्ने की पहचान

  • असली पन्ने को चाहे जितने तापमान पर रखा जाए, उसका रंग और चमक फीकी नहीं पड़ती, जबकिनकली पन्ना थोड़ी सी आंच पर अपना हरापन खो देता है।
  • असली पन्ने के भीतर कोई स्पाट या धब्बा नहीं होता है, जबकिनकली में धब्बे दिखाई दे सकते हैं।
  • यदि पन्ने को घिसा जाए तो वह चिकना हो जाता है जबकिनकली पन्ने को घिसने पर उसमें खरोंच आ जाती हैे।
  • यदि किसी मकराने पत्थर पर हल्दी की गांठ घिस दी जाए और फिर उसके ऊपर पन्ना को घिसा जाए तो हल्दी का चूर्ण अपने स्वाभाविक पीले रंग में ही रहेगा जबकिनकली होगा तो हल्दी चूर्ण का रंग फीका पड़ जाएगा।
  • प्रात:काल उगते हुए सूर्य के सामने पन्ना रखने पर और ध्यानपूर्वक देखने पर यदि उसमें से छाया विस्फुरित हो तो वह मणि श्रेष्य, पुण्यदायी तथा पवित्र होती है।

षटकर्मो में मुद्राओं का प्रयोग बढ़ा देता है साधना में सफलताषटकर्मो में मुद्राओं का प्रयोग बढ़ा देता है साधना में सफलता

पन्ने की पांच जातियां

पन्ने की पांच जातियां होती हैं। गरुड़ोद्गार, कीटोष्ठी, बासमती, मुद्गरवर्णी तथा धूलिमरकतिका। इसके रंग और स्वभाव के कारण अलग-अलग जातियों में विभक्त किया गया है।

पन्ने के सात दोष

पन्ने में सात प्रकार के दोष पाए जाते हैं। रूक्षता, विस्फोट, पत्थर, मलदोष, कर्करदोष, जठरदोष तथा सर्जरस। दोषपूर्ण पन्ना पहनने वाले जातक के जीवन में अनेक कठिनाइयां उत्पन्न करता है।

English summary

Emerald is regarded as the ‘Stone of Prosperity’. here is Read Benefits of Emerald or Panna Gemstone.

Story first published: Wednesday, May 4, 2022, 7:00 [IST]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *