03

Yaantra.com: मोबाइल रिपेयरिंग जैसे काम को हम और आप आज भी अच्छे करियर के तौर पर शायद ही देखते हों. लेकिन, दिल्ली के इन तीन दोस्तों ने मोबाइल रिपेयरिंग का स्टार्टअप शुरू करके पांच साल में 132 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी. महज तीन लोगों की मेहनत से शुरू हुई कंपनी में आज हजारों लोगों को रोजगार मिला है. ये तीन दोस्त हैं यांत्रा (Yaantra) के सह संस्थापक जयंत झा, अंकित सराफ और अनमोल गुप्ता, आइए जानें- किस तरह उनके स्टार्ट अप को मिली सही राह और फोर्ब्स तक पहुंचा नाम.