Exclusive: अजय देवगन बने यूपी की घुमंतू अपराधी जनजाति के सरगना, तमिल फिल्म की रीमेक के राइट्स करोड़ों में बिके

बॉलीवुड वर्सेस साउथ की जंग छेड़ने के बावजूद अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ को इस विवाद से कोई फायदा होता नहीं दिख रहा। अजय देवगन की इच्छा थी कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और देश के दूसरे मुस्लिम बहुल इलाकों में वह ‘ईद मुबारक’ के पोस्टर भी लगवाएं लेकिन फिल्म की मार्केटिंग टीम ने इसमें उनका खुलकर साथ दिया नहीं। अजय ने सोशल मीडिया पर जरूर ईद की मुबारकबाद अपने प्रशंसकों को दी है। अजय देवगन और सुदीप के बीच चल रहे ‘राष्ट्रभाषा’ विवाद में सोनू निगम भी कूद चुके हैं लेकिन अंदरखाने खबर ये है कि अजय देवगन अपनी अगली फिल्म ‘भोला’ को इसकी तय तारीख से पहले रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म के ओटीटी राइट्स की मोटी डील वह कर चुके हैं और फिल्म का कथानक ऐसा है जिसमें अजय देवगन को एक सौ फीसदी हिट फिल्म नजर आ रही है।

अजय देवगन बने यूपी के बदमाश

जानकारी के मुताबिक अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म ‘भोला’ की तैयारी में पूरी तरह जुट गए हैं। तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ की इस रीमेक को इसके निर्देशक व लेखक ने उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि में बनाया है और ‘अमर उजाला’ को इस बात की पक्की जानकारी मिली है कि अजय देवगन इसमें उत्तर प्रदेश के खतरनाक कच्छा बनियान गिरोह के सरगना का किरदार निभाने जा रहे हैं। फिल्म की कहानी के मुताबिक अपनी बेटी से मिलने जा रहे एक अपराधी को पुलिस अपने साथियों के इलाज में मदद के लिए मजबूर करती है। इन पुलिसवालों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक गिरोह खाने में जहर मिलाकर मारने की कोशिश करता है।

‘भोला’ में भी अजय देवगन संग तब्बू 

अजय देवगन के साथ कई फिल्में कर चुकीं अभिनेत्री तब्बू भी इस एक्शन थ्रिलर ‘भोला’ में एक बार फिर उनके साथ नजर आएंगी। तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए यह बताया कि फिल्म ‘भोला’ बहुत जल्द ही बड़े पर्दे पर आ जाएगी। बता दें कि इस फिल्म में तब्बू एक सुपर कॉप की महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म अपनी पहले की घोषणा के हिसाब से अगले साल 30 मार्च 2023 को रिलीज होनी है। लेकिन, अजय देवगन की एक एक्शन फिल्म की तलाश इस फिल्म को इससे काफी पहले रिलीज करने की चर्चाएं भी शुरू कर चुकी है।

‘भोला’ तमिल फिल्म की रीमेक

अजय देवगन ने फिल्म’ भोला’ की घोषणा करते हुए कहा था, ‘मैं तमिल फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक कर रहा हूं। मैं इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।’ हाल ही में अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था जहां वो काले रंग का कुर्ता पाजामा पहने नजर आए जिसमें उनके बाल भी थोड़े बड़े थे। वीडियो में अजय देवगन का लुक देखने के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि अजय देवगन का  ये नया लुक ‘कैथी’ की रीमेक ‘भोला’ के लिए है।

धर्मेंद्र शर्मा को मिला निर्देशन

अजय देवगन की कई फिल्मों मसलन ‘शिवाय’,‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ का संपादन कर चुके धर्मेंद्र शर्मा को अजय ने फिल्म ‘भोला’ के निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रनवे 34’ के निर्माता होने के साथ साथ अजय देवगन ने इसका निर्देशन भी किया। फिल्म को उतनी सफलता नहीं मिली जितनी सफलता की उम्मीद अजय देवगन कर रहे थे। निर्देशक के रूप में यह अजय देवगन की तीसरी फिल्म थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *