Former Indian Cricketer Ajay Jadeja Targeted Management Of KKR For Frequent Changes In Team IPL 2022

Ajay Jadeja On KKR: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के फैसलों पर निशाना साधा है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मैनेजमेंट लगातार अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर रहा है. कोलकाता की टीम अपने 10 मैचों में अब तक 20 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर चुकी है.

सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने वेंकटेश अय्यर की जगह पर अनुकूल रॉय को खेलने का मौका दिया. साथ ही टीम ने हर्षित राणा की जगह पर शिवम मावी को टीम में शामिल किया. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्लेइंग इलेवन में लगातार बदलाव की अजय जडेजा ने आलोचना की.

‘विराट कोहली भी तो पिछले मैच तक रन नहीं बना रहे थे’

अजय जडेजा ने कहा कि इन बदलावों को देखकर ऐसा लगता है कि आप अपनी जिंदगी बचाने के लिए जंग लड़ रहे हैं. जो खिलाड़ी महज 2 महीनों के लिए भारत आईपीएल खेलने आ रहे हैं, आप उनके लिए भारतीय खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि टीम सेलेक्शन को लेकर तो सवाल हमेशा होते रहेंगे. लेकिन अगर आप महज भारतीय खिलाड़ियों को 1-2 मैच के बाद ही टीम से बाहर कर दे रहे हैं तो यह अच्छे संकेत नहीं हैं. साथ ही उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा कि कोहली भी तो पिछले मैच तक रन नहीं बना रहे थे. रोहित शर्मा भी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.

‘KKR के पास अच्छे युवा खिलाड़ी, मौके देने की जरूरत’

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि हर मैच में रन बनाना असंभव है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मैनेजमेंट के फैसले से नाखुश जडेजा ने कहा कि मैं चीजों को भारतीय क्रिकेट के नजरिए से देखता हूं. ऐसा नहीं है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में अच्छे युवा खिलाड़ी नहीं हैं. दरअसल, वेंकटेश अय्यर का बल्ला इस सीजन खामोश रहा है. उन्होंने अब तक 9 मैचों में 16 के औसत से महज 132 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन विकेट लेने में कामयाबी नहीं मिली. हालांकि, पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम फाइनल तक पहुंची थी. जिसमें वेंकटेश अय्यर का बड़ा योगदान था. पिछले सीजन वेंकटेश अय्यर ने 10 मैचों में 370 रन बनाए थे. इसके अलावा गेंदबाजी में भी 3 विकेट झटके थे.

ये भी पढ़ें-

IPL 2022: इन 5 खिलाड़ियों का हो सकता है ये आखिरी सीजन, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल

IPL 2022: ‘चेज़ मास्टर’ राहुल तेवतिया की टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *