Former West Indian Cricketer And Part Of The Commentary Team In The IPL Ian Bishop Said That Continuous Defeats Have Broken Rohit Sharma | IPL 2022: इयान बिशॉप बोले

Ian Bishop On Rohit Sharma: IPL 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) की हार का सिलसिला जारी है. रोहित शर्मा की टीम अब तक 8 मैच खेली है, लेकिन पहली जीत का इंतजार है. शनिवार को मुंबई इंडियंस (MI) की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने होगी. इस मैच को जीतकर मुंबई इंडियंस (MI) अपने हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी. वहीं, राजस्थान राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.

लगातार हार से टूटा रोहित शर्मा का मनोबल- बिशॉप

इस बीच वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में कमेंन्ट्री टीम का हिस्सा इयान बिशॉप ने कहा कि लगातार हार रही मुंबई इंडियंस (MI) को अपने मिडिल ऑर्डर में टिम डेविड को शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शुरुआती कुछ मैचों में फेल होने वाले डेविड को एक और मौका देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि  पिछले मैच में मैंने रोहित शर्मा से बात की. रोहित काफी मायूस और टूटे हुए लग रहे थे. मुंबई इंडियंस (MI) की आईपीएल इतिहास में अपनी एक पहचान रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस (MI) को अब अपनी टीम में कुछ बदलाव करने चाहिए.

टिम डेविड को एक मौका और दें मुंबई इंडियंस- बिशॉप

इयान बिशॉप ने कहा कि मुझे लगता है कि टिम डेविड को एक और मौका देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि टिम डेविड को अब खेलने का मौका मिलेगा या नहीं. वहीं, उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस (MI) को रन बनाना होगा. साथ ही बिशॉप ने सूर्याकुमार यादव की तारीफ की. वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि चूंकि मुंबई इंडियंस (MI) अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. इसलिए अगले सीजन के लिए तैयारी करने के साथ ही नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहिए. 

बिशॉप ने आगे कहा कि मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाज विपक्षी टीम को आसानी से रन बनाने का मौका दे रहे हैं. इस वजह से टीम मौजूदा सीजन में अच्छा नहीं कर पा रही है. मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाजों को सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी. वहीं, इसके अलावा बल्लेबाजों को भी रन बनाना होगा. बताते चलें कि शनिवार शाम मुंबई इंडियंस (MI) की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी. यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने बताया, स्पिन के खिलाफ सचिन ने कैसे की उनकी मदद

IPL 2022: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अर्शदीप को लेकर दी खास सलाह, बताया कैसे मिलेगा अच्छा रिजल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *