Google Launches Pixel Watch, Google Pixel 6A Smartphone, Buds Pro And Pixel 7 And Pixel Tablet

Google Pixel Smartphone: गूगल ने अपना सालाना इवेंट आयोजित किया था. इस इवेंट में कंपनी ने अपने नए नए प्रॉडक्ट पेश किए हैं. इसमें गूगल ने पहली बार स्मार्टवॉच पेश की है. Google पिक्सेल वॉच को एक सर्कुलर डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें कम से कम बेज़ेल्स और कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन वाला डिजाइन हैं. डिवाइस में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है और Apple वॉच में डिजिटल क्राउन की तरह ही इसमें एक टेक्टिकल क्राउन है. Google पिक्सेल वॉच नए Wear OS पर काम करेगी और कस्टमाइजेबल और साथ ही चेंजेबल बैंड के साथ आती है जो मूल रूप से अटैच हो सकते हैं.

Google Pixel 6a
Google ने Google I/O 2022 में अपने  “बजट” पिक्सेल फोन Pixel 6a को लॉन्च कर दिया है. Pixel 6a एक वाटर-डाउन Pixel 6 है, लेकिन यह Google के Tensor चिप समेत कुछ अच्छे हार्डवेयर के साथ है. इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसका डिजाइन पिक्सल 6 जैसा ही है. इसमें 6 जीबी की रैम के साथ 128 जीबी की इंटनरल मैमोरी दी गई है.  इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. गूगल पिक्सेल 6A के अलावा कंपनी ने अपनी पिक्सल 7 सीरीज के स्मार्टफोन भी पेश किए हैं.

Google Pixel Buds Pro
Pixel Buds Pro
सॉफ्ट मैट फ़िनिश और टू-टोन डिज़ाइन में आते हैं. पिक्सेल बड्स प्रो चार कलर ऑप्शन कोरल, लेमनग्रास, फॉग और चारकोल में उपलब्ध होगा. Pixel Buds Pro 21 जुलाई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा. Pixel Buds Pro की कीमत 199 डॉलर है और यह साफ नहीं है कि ईयरबड्स भारत में लॉन्च होंगे या नहीं. 

यह भी पढ़ें: Budget Smartphone: 15000 रुपये में खरीदना है स्मार्टफोन, तो ये हैं आपके पास रेडमी सैमसंग ओप्पो के ऑप्शन

यह भी पढ़ें:  Vivo Y15c: वीवो ने भारत में लॉन्च किया सस्ता वाला स्मार्टफोन, कम कीमत में मिल सकते हैं ये शानदार फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *