Rashid Khan made a dish on occasion of Eid: पूरे देश में आज ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस त्यौहार से आईपीएल (IPL) अभी अछूता नहीं है. हर टीम के खिलाड़ी ईद का त्यौहार मना रहे हैं. इसी कड़ी में गुजरात टाइटन्स के उपकप्तान राशिद खान भी ईद की बधाई देते हुए दिखाई दिए. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों के लिए खाना भी बनाया. इसके अलावा उन्होंने फैंस को ईद की बधाई भी दी.
खुद बनाई डिश
ईद के मौके पर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान किसी भी तरह कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते थे. इस दौरान उन्होंने खुद ही स्पेशल अफगानी डिश पकाई. उन्होंने होटल के किचन में इस स्पेशल डिश बनाया. जिसके बाद उनके साथी प्लेयर्स ने इस डिश को खाया.
Rashid bhai ke haath ka khaana…. Isse kehte hai Eid manana 😍#SeasonOfFirsts #AavaDe #eidmubarak pic.twitter.com/PL0buPrElP
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 3, 2022
देसी लुक में नजर आए राशिद खान
ईद के मौके पर राशिद खान के लुक एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया. इस दौरान वो शेरवानी पहन कर दिखाई दिए. इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईद के मौके पर एक रील भी शेयर की है. वहीं, गुजरात टाइटन्स के उप-कप्तान राशिद खान और कप्तान हार्दिक पंड्या ने फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी है.
Eid Mubarak #Eid_Mubarak #mshami11 @rashidkhan_19 @RGurbaz_21 pic.twitter.com/ziFWauCyip
— Mohammad Shami (@MdShami11) May 3, 2022
बल्ले से मचाया है धमाल
राशिद खान ने इस सीजन में अपनी गेंदबाज़ी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाज़ी से भी धमाल मचाया हुआ है. वो कई बार टीम को रोमांचक जीत दिला चुके हैं. वहीं, आगर गुजरात के प्रदर्शन की बात करें तो वो इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर हैं. इसके अलावा वो प्लेऑफ की रेस में ही सबसे आगे चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Gill Run out: ऋषि धवन के ‘डायरेक्ट हिट’ का शिकार हुए शुभमन गिल, वीडियो में देखें कैसे हुए रन आउट
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने चुना पोलार्ड का उत्तराधिकारी, इस खिलाड़ी को मिली वनडे और टी20 टीम की कमान