India Didn’t Plan Well For 2019 World Cup Says Former Indian Player Yuvraj Singh

Yuvraj Singh On World Cup 2019: टीम इंडिया को 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हालांकि टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी. जिस पर अब भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का मानना है कि सही प्लानिंग ना होने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा. 

नहीं कर पाए थे सही तरह से प्लान

टीम इंडिया की प्लानिंग को लेकर युवराज सिंह ने कहा कि टीम इंग्लैंड में 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए अच्छी योजना बनाने में विफल रही थी. चौथे नंबर के लिए विजय शंकर और ऋषभ पंत के बीच अदला-बदली का हवाला देते हुए युवराज ने कहा कि अगर उसके पास बल्लेबाजी क्रम में चौथे स्थान पर एक अनुभवी बल्लेबाज होता, तो भारत टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर सकता था.

टूर्नामेंट में मध्य क्रम में भारत की बल्लेबाजी लाइनअप में कमी थी, विशेष रूप से नंबर चार स्लॉट पर समस्याएं पैदा हो रही थी, जिसमें अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू को 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया था.

युवराज ने संजय मांजरेकर को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘जब हमने विश्व कप (2011) जीता, तो हम सभी के पास बल्लेबाजी करने के लिए एक स्थान दिए गए थे. मुझे 2019 विश्व कप में महसूस हुआ कि उन्होंने इसकी अच्छी योजना नहीं बनाई थी. उन्होंने विजय शंकर को सिर्फ 5-7 वनडे मैचों के साथ 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया था, फिर उन्होंने उन्हें ऋषभ पंत के साथ बदल दिया. जबकि हमने 2003 विश्व कप जब खेला था, मोहम्मद कैफ, दिनेश मोंगिया और मैंने पहले ही 50 वनडे मैच खेले थे.’

टी20 टीम में भी यही है समस्या 

टी20 टीम को लेकर बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि  भारत के मध्य क्रम की समस्या टी20 प्रारूप में भी मौजूद है, जो पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप में देखने को मिली थी. वहीं, आईपीएल में यही मध्यक्रम के बल्लेबाल फ्रेंचाइजी के लिए अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, जबकि टी20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन में कमी देखने को मिली थी.

(इनपुट: एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *