Ipl 2022: जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता को किया धराशाई, टी20 में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, नौ गेंद में झटके पांच विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: रोहित राज
Updated Mon, 09 May 2022 09:51 PM IST

सार

बुमराह ने आईपीएल के शुरुआती 10 मैचों में पांच विकेट लिए थे। अब एक ही मुकाबलें में उनके खाते में पांच विकेट आ गए। इस तरह बुमराह के नाम 11 मैचों में अब 10 विकेट हो गए हैं। 10 रन पर पांच विकेट टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली बार आईपीएल 2022 में किसी टीम पर कहर बरपाया। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को अपनी तूफानी गेंदबाजी से धराशाई कर दिया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सोमवार (नौ मई) को उन्होंने 10 रन देकर पांच विकेट लिए। टी20 क्रिकेट में बुमराह का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनकी गेंदबाजी के कारण एक समय तीन विकेट पर 123 रन बना चुकी कोलकाता की टीम कुल 164 रन ही बना सकी।

बुमराह ने आईपीएल के शुरुआती 10 मैचों में पांच विकेट लिए थे। अब एक ही मुकाबलें में उनके खाते में पांच विकेट आ गए। इस तरह बुमराह के नाम 11 मैचों में अब 10 विकेट हो गए हैं। 10 रन पर पांच विकेट टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ था। उन्होंने दुबई में 2020 आईपीएल में 14 रन देकर चार विकेट लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *