IPL 2022: महाराष्ट्र की पिचों का बदला मिजाज, पिछले पांच मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को मिली विशाल जीत


<p><strong>IPL 2022 Pitch Report:</strong> IPL 2022 में पिचों के मिजाज में एकदम बड़ा बदलाव आया है. इस सीजन की शुरुआत में जहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को लगातार जीत मिल रही थी, वहीं अब पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां विजेता बन रही है. पिछले पांच मुकाबलों को देखें तो इन सभी मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 50 रन से ज्यादा की जीत मिली है.</p>
<p><strong>पिछले पांच मैचों के नतीजे</strong></p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">7 मई को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे के मैदान में हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रन से शिकस्त दी.</li>
<li style="text-align: justify;">8 मई की दोपहर को वानखेड़े में हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रन से हराया.</li>
<li style="text-align: justify;">8 मई की रात को डीवाई पाटिल स्टेडिय में हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 91 रन से जीत दर्ज की.</li>
<li style="text-align: justify;">9 मई को डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 52 रन से मात दी.</li>
<li style="text-align: justify;">10 मई को पुणे के स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 62 रन से जीत हासिल की.</li>
</ul>
<p><strong>सीजन के शुरुआती 10 में से 8 मुकाबले बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते</strong><br />इस सीजन के शुरुआत में हर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद कर रहा था. कारण यह था कि महाराष्ट्र के चारों स्टेडियम में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीमों को ओस का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में गेंदबाजी मुश्किल हो रही थी. यही कारण था कि सीजन के शुरुआत में हुए 10 में से 8 मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p>
<p><strong><a title="IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया! सितंबर में हो सकती है टी-20 सीरीज " href="https://www.abplive.com/sports/ipl/india-tour-of-australia-for-3-t20is-in-september-ahead-of-t20-world-cup-2120476" target="">IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया! सितंबर में हो सकती है टी-20 सीरीज </a></strong></p>
<p><strong><a title="Watch: जिम में प्रीति जिंटा के साथ दिखे शिखर धवन, मस्तीभरे अंदाज में चलता रहा वर्कआउट " href="https://www.abplive.com/sports/ipl/shikhar-dhawan-and-preity-zinta-workout-video-punjab-kings-ipl-2022-2120392" target="">Watch: जिम में प्रीति जिंटा के साथ दिखे शिखर धवन, मस्तीभरे अंदाज में चलता रहा वर्कआउट </a></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *