IPL 2022 Hardik Pandya Was Getting Ready For Super Over SRH Vs GT

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. गुजरात को इस मुकाबले में रोमांचक जीत मिली थी. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. पांड्या ने बताया कि वे सुपर ओवर की तैयारी में लग गए थे, लेकिन तभी कोच आशीष नेहरा ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. इस मैच में गुजरात ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी. 

पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 196 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में गुजरात ने 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया था. गुजरात के लिए राहुल तेवतिया और राशिद खान ने अंत में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए जीत दिलाई थी. हार्दिक ने इस जीत पर कहा, ”मैं कप्तान बनने के बाद भी सामान्य दिनों की तरह ही मैच देखता हूं. मैं बहुत खुशी या दुखी नहीं होता हूं. क्यों इससे मेरे व्यवहार में बदलाव आ सकता है.” 

उन्होंने कहा, ”मैं सुपर ओवर के लिए तैयार हो रहा था. लेकिन आशू भाई (कोच आशीष नेहरा) ने कहा कि रुको, हम गेम फिनिश करने वाले हैं. तुम तेवतिया को भेजो. ये फिनिश करेंगे.” 

गौरतलब है कि हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 195 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 65 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि मार्करम ने अर्धशतक जड़ा. इसके जवाब में गुजरात ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात के लिए ऋद्धिमान साहा ने 68 रनों की पारी खेली. जबकि राहुल तेवतिया ने 21 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए. वहीं राशिद खान ने नाबाद 31 रन बनाए. राशिद ने 11 गेंदों में 4 छक्के जड़े थे.

यह भी पढ़ें : PBKS vs LSG: मार्कस स्टोइनिस और दीपक हुड्डा के नाम दर्ज हो सकता है यह बड़ा रिकॉर्ड, कई खिलाड़ी छूटेंगे पीछे

Video: ग्लेन मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी का वीडियो वायरल, टीम के साथ जमकर ठुमके लगा रहे विराट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *