Ipl 2022 Points Table: टेबल टॉपर गुजरात को हराकर पंजाब ने जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीद, बटलर-चहल का इस मामले में दबदबा

आईपीएल 2022 में टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को हराकर पंजाब किंग्स ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 143 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 16 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस हार के साथ गुजरात को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जीत का पंजाब को फायदा जरूर पहुंचा है। गुजरात अब भी 10 मैचों में आठ जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसके 16 अंक हैं और एक मैच जीतते ही टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। 

वहीं, पंजाब की टीम के लिए यह 10 मैचों में पांचवीं जीत रही। पांच हार और 10 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। फिलहाल प्लेऑफ के लिए सबसे मजबूत दावा गुजरात के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का है। लखनऊ 10 मैचों में सात जीत और तीन हार के साथ दूसरे स्थान पर है। उसके 14 अंक हैं। 

तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है। 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ, उसके 12 अंक हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नौ मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। हैदराबाद नेट रन रेट में पंजाब से आगे है। पंजाब के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (10 अंक), दिल्ली कैपिटल्स (8 अंक), कोलकाता नाइट राइडर्स (8 अंक), चेन्नई सुपर किंग्स (6 अंक) और मुंबई इंडियंस (2 अंक) का नंबर आता है।

सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)

सर्वाधिक रन बनाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर शीर्ष पर बने हुए हैं। कोलकाता के खिलाफ फेल रहने के बावजूद उनके आसपास कोई नहीं है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं और वह इस रेस में दूसरे नंबर पर हैं। उनके 10 मैचों में 451 रन हैं। गुजरात के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक लगाने वाले शिखर धवन की टॉप तीन में एंट्री हुई है। वह, 10 मैचों में 46.13 की औसत से 369 रन बना चुके हैं। श्रेयस अय्यर 10 मैचों में 324 रन के साथ चौथे और सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पांचवें स्थान पर हैं।

 

खिलाड़ी मैच रन औसत स्ट्राइक रेट सर्वोच्च

स्कोर (रन)
जोस बटलर 10 588 65.33 150.77 116
लोकेश राहुल 10 451 56.38 145.02 103*
शिखर धवन 10 369 46.13 124.66 88*
अभिषेक शर्मा 9 324 36.00 134.44 75
श्रेयस अय्यर 10 324 36.00 133.33 85
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप)

पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं। कोलकाता के खिलाफ कोई विकेट नहीं मिलने के बावजूद वो टॉप पर हैं। चहल ने नौ मैचों में 19 विकेट लिए हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव दूसरे स्थान पर हैं। गुजरात के खिलाफ चार विकेट लेने वाले तूफानी गेंदबाज कगिसो रबाडा तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके इस सीजन अब तक नौ मैचों में 17 विकेट हैं।

 

खिलाड़ी मैच विकेट इकोनॉमी
युजवेंद्र चहल 10 19 7.28
कुलदीप यादव 9 17 8.23
कगिसो रबाडा 9 17 8.27
टी नटराजन 9 17 8.65
उमेश यादव 10 15 7.15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *