IPL 2022 Punjab Kings Vs Lucknow Super Giants Toss Report And Playing XI Of Both Teams

Punjab Kings vs Lucknow Super Giants IPL 2022: आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giant) से हो रहा है. पंजाब के कप्तान मयंक ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. 

राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम इस समय पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर चल रही है. LSG ने आठ मैच से पांच में जीत हासिल की है, जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं, पंजाब की टीम को आठ मैच में चार जीत और चार में हार मिली है. वो इस समय पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर हैं. 

टीम को लेकर बात करते हुए मयंक ने कहा कि हमारे लाइन-अप में कोई बदलाव नहीं है. मैदान पर ओस बहुत कम है. खिलाड़ी हर जगह पर खेलने के लिए तैयार हैं. ये एक जबरदस्त चुनौती होगी. 

वहीं, राहुल ने बात करते हुए कहा कि यहां ओस नहीं है. ऐसे में टॉस की महत्ता थोड़ी कम हो जाती है. अच्छा खेलने वाली टीम को ही मैच जीतने का मौका मिलेगा. मैं यहां पहले खेल चुका हूं. यहां पर बाउंड्री ज्यादा पड़ती है. ऐसे में हमने आवेश खान को मौका दिया है. 

पंजाब की प्लेइंग XI:  शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा

लखनऊ की प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), केएल राहुल (सी), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान

 

यह भी पढ़ें : IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुई एक खास उपलब्धि, जानें कैसे बने आईपीएल के सफल कप्तान

DC vs RR: नो-बॉल को लेकर फिर अंपायर से भिड़े ऋषभ पंत, कटेगी फीस! देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *