IPL 2022 Rinku Singh Wrote His Score On His Palm Before KKR Vs RR Clash – Watch

Rinku Singh Video: IPL 2022 सीजन में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेल गया. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने 5 मैचों के हार को सिलसिले को तोड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की इस जीत में रिंकू सिंह का अहम योगदान रहा. रिंकू सिंह ने मिडिल ऑर्डर में नीतीश राणा के साथ मैच विनिंग पार्टनरशिप की. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 23 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया. उन्हें उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

KKR ने शेयर किया नीतीश राणा और रिंकू सिंह का यह वीडियो

इस मैच के बाद रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ी नीतीश राणा को बताया कि टीम की जीत में योगदान देने और मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद कैसा लग रहा है. रिंकू सिंह ने अपना हाथ दिखाते हुए कहा कि मैंने मैच शुरू होने से पहले अपने हाथ पर लिखा था कि 50 रन बनाउंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पिछले 5 साल से इस मौके का इंतजार कर रहा था और आज यह मौका आ ही गया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने नीतीश राणा और रिंकू सिंह के बीच बातचीत का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

मैन ऑफ द मैच चुने गए रिंकू सिंह

मैन ऑफ द मैच चुने गए रिंकू सिंह तब बैटिंग करने आए जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को जीत के लिए 43 गेंदों पर 61 रन बनाने थे. उन्होंने 23 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. मैच के बाद रिंकू सिंह ने बताया कि IPL में मैन ऑफ द मैच बनना उनका सपना था, जो आज सच हो गया. मैन ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी में तो अलीगढ़ के कई क्रिकेटर खेल चुके हैं. लेकिन मैं पहला खिलाड़ी हूं, जिसे आईपीएल में भी खेलेने का मौका मिला. यह एक बड़ी लीग है तो जाहिर सी बात है कि प्रेशर भी बहुत होता है.

‘पिछले 5 सालों से था मौके का इंतजार’

रिंकू सिंह ने कहा कि मैं पिछले 5 सालों से इस मौके का इंतजार कर रहा था. इस दौरान मैंने कड़ी मेहनत की. साथ ही उन्होंने अपनी चोट के बारे में भी बताया. मैन ऑफ द मैच चुने गए रिंकू सिंह ने कहा कि जब मैं बैटिंग कर रहा था तो नीतीश राणा और ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि मैच खत्म होने से पहले आउट नहीं होना है. मैच खत्म करने के बाद ही आना है. मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर पाया.

ये भी पढ़ें-

IPL 2022: ‘चेज़ मास्टर’ राहुल तेवतिया की टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

IPL 2022: इन 5 खिलाड़ियों का हो सकता है ये आखिरी सीजन, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *