IPL 2022 Ruturaj Gaikwad Equals Sachin Tendulkar’s Record For Fastest 1000 Runs In IPL

Ruturaj Gaikwad Record: आईपीएल 15 (IPL 15)  में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से हो रहा है. इस मैच में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर से फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने इस मैच में 99 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी 

उन्होंने आईपीएल करियर में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 31वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया. इसके साथ वो सचिन के साथ सबसे जल्दी 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. गायकवाड़ ने CSK के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (34 पारियों), देवदत्त पडिक्कल (35), ऋषभ पंत (35), गौतम गंभीर (36), रोहित शर्मा, एमएस धोनी और अजिंक्य रहाणे (37) को पीछे छोड़ दिया है. 

शतक से चुके गायकवाड़

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में गायकवाड़ शतक बनाने से चूक गए. उन्होंने इस मैच में 57 गेंदों में 99 रन की पारी खेली. इस दौरान 6 चौके और 6 छक्के लगाए. ये उनका इस सीजन में दूसरा अर्धशतक है. 

चेन्नई ने खड़ा किया मजबूत स्कोर 

गायकवाड़ (99) और डेवोन कॉनवे (नाबाद 85) की विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 203 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. चेन्नई ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 202 रन बनाए. टीम की ओर से गायकवाड़ और कॉनवे ने 107 गेंदों में 182 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की.

(इनपुट: एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

IPL 2022: क्या अगले सीज़न में CSK के लिए खेलते दिखेंगे एमएस धोनी? माही ने दिया ये जवाब

एक ओवर में 8 छक्के लगाने वाले इस बल्लेबाज़ की इंग्लैंड टीम में होगी वापसी, 2019 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *