IPL 2022 Umran Malik Expensive Bowler In Last Matches For Sunrisers Hyderabad

Umran malik Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 21 रनों  से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने बतौर भारतीय गेंदबाज आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी. उमरान ने करीब 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. लेकिन इसके साथ-साथ वे टीम के लिए काफी महंगे भी साबित हुए हैं. यह हैदराबाद के लिए चिंताजनक हो सकता है. 

उमरान ने पिछले 2 मैचों में 100 रन लुटा दिए हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर फेंके और इस दौरान 52 रन दिए. जबकि वे एक भी विकेट नहीं ले पाए. इससे पहले वे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी महंगे साबित हुए थे. उमरान ने चेन्नई के खिलाफ 4 ओवरों में 48 रन दिए थे. इसके साथ-साथ वे एक भी विकेट नहीं ले पाए. उमरान की तेज गेंदबाजी की काफी तारीफ हो रही है. लेकिन उनका महंगा साबित होना हैदराबाद के लिए दिक्कत वाली बात है.

गौरतलब है कि उमरान का ओवर ऑल प्रदर्शन प्रभावी रहा है. लेकिन पिछले 2 मैच उनके लिए अच्छी नहीं रहे. उमरान ने इस सीजन के 10 मैचों में कुल 15 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने ने एक बार 4 और एक 5 पांच विकेट लिए थे. उमरान का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. एक अहम बात यह भी है कि उमरान के पास अभी ज्यादा अनुभव नहीं है. उन्होंने इससे पहले आईपीएल 2021 में सिर्फ 3 मैच खेले थे.

यह भी पढ़ें : IPL 2022: रोहित के बाद मनदीप के नाम जुड़ गया यह खराब रिकॉर्ड, हैदराबाद के खिलाफ जीरो पर हुए थे आउट

IPL 2022: ऑरेंज और पर्पल कैप पर राजस्थान के खिलाड़ियों का कब्जा बरकरार, इनसे मिल रही चुनौती

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *