IPL Points Table 2022 IPL Standings Latest News Top Four Teams In IPL After CSK Vs DC And RCB Vs SRH Match

IPL-15: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार को दो मुकाबले हुए. पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. वहीं, दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी. इन दोनों मैचों के नतीजों के बाद प्लेऑफ की दौड़ और रोचक हो चुकी है. फिलहाल, लखनऊ की टीम IPL प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है. इस टीम के 11 मैच में 8 जीत के साथ 16 अंक है. गुजरात की टीम के भी इतने ही अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के मामले में लखनऊ आगे है. लखनऊ और गुजरात की टीमें 8-8 जीत के साथ प्लेऑफ में लगभग क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं राजस्थान और बैंगलोर भी प्लेऑफ की दौड़ में आगे चल रही हैं.

IPL 2022 प्वॉइंट्स टेबल:

क्रमांक टीम मैच खेले जीते हारे नेट रन रेट प्वाइंट्स
1 LSG 11 8 3 0.703 16
2 GT 11 8 3 0.120 16
3 RR 11 7 4 0.326 14
4 RCB 12 7 5 -0.115 14
5 DC 11 5 6 0.150 10
6 SRH 11 5 6 -0.31 10
7 PBKS 11 5 6 -0.231 10
8 CSK 11 4 7 0.028 8
9 KKR 11 4 7 -0.304 8
10 MI 10 2 8 -0.725 4

यह भी पढ़ें..

IPL 2022: उमरान मलिक की स्पीड के फैन हो गए पीटरसन, बोले- भारतीय चयनकर्ता होता तो टेस्ट टीम में शामिल कर लेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *